रायपुर। नया रायपुर में कल हाफ मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसमें नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. दरअसल भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के नियमों के मुताबिक, अंडर-16 कैटेगरी के खिलाड़ियों से 3 किलोमीटर से अधिक की रेस नहीं कराई जा सकती, लेकिन यहां उन्हें 10 किलोमीटर की रेस में उतारा गया.

जबकि विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसा करना जानलेवा हो सकता है. ऐसे में एथलीट को हार्ट अटैक तक हो सकता है. हालांकि भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से नियुक्त रेस डायरेक्टर मुरलीधरन का कहना है कि मैराथन की पूरी व्यवस्था हो चुकी थी, हम पहली बार इसमें शामिल हो रहे थे, इसलिए नियमों को ज्यादा कड़ाई से पालन नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि अगले साल से नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा.

वहीं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स फेडरेशन के सचिव राधाकृष्णन पिल्लै ने कहा कि हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. आयोजन का पूरा खाका खेल विभाग ने तैयार किया था.