रेणु अग्रवाल, धार। पूर्व मंत्री रंजना बघेल का 39 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पूर्व मंत्री रंजना बघेल यूक्रेन में फंसे छात्रों से बात करती हुई दिखती है लेकिन एक सेकंड के अंदर फिर वीडियो कॉलिंग में बात करने वाले लोग बदल जाते हैं और जगह भी यूक्रेन की जगह धार हो जाता है।
मामले में कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ( Congress spokesperson Narendra Saluja) ने पूर्व मंत्री रंजना बघेल का वीडियो ट्वीट कर निशाना साधा है। नेंरद्र सलूजा ने कहा कि पूर्व मंत्री रंजना बघेल वीडियो कॉल पर यूक्रेन में फंसे धार जिले के छात्र से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है। वह वीडियो कॉल यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र का नही है बल्कि धार जिले के किसी पत्रकार साथी और मनावर टीआई से बात हो रही है।
इसे भी पढ़ेः पुलिस अधिकारियों में तू-तू-मैं-मैं: दूसरों का झगड़ा सुलझाने वाली पुलिस आपस में भिड़ी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1499086136408707074
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद रंजना बघेल ने कहा कि मैं यूक्रेन में फंसे हरिओम से बात कर रही थी। उसी दौरान अचानक से उनका कॉल कट गया और गलती से अन्य हरिओम को लग गया। यह एक गलती थी और यह वीडियो सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता विनोद राठौर ( Congress leader Vinod Rathore) ने वायरल कर दिया। कांग्रेस को तो सस्ती लोकप्रियता के लिए बस एक मौका चाहिए।
रंजना बघेल ने कहा कि यूक्रेन में जो फंसे हैं, वो मनावर का हरिओम चोयल है। वह मृत्युंजय नर्मदा नगर का है। एक टीकम मानसी है। कुल धार के 25 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उसके लिए मैं लगातार चिंता जता रही हूं। कल मैं लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात कर रही थी। उन्होने कहा चिंता मत कीजिए और व्यवस्थित तरीके से देश के प्रधानमंत्री ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत लाएंगे।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: आबकारी एसआई सस्पेंड, काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित
मैं बच्चो की लगातार चिंता कर रही ना की मै सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की अपेक्षा करती हूं ना मैं कभी झुठ बोलती हूं। मैं हरी ओम से तो बात कर रही थी लेकिन हरिओम चोयल ने कहा की यहां के यह सैनिक है इनको धन्यवाद दे दो। इस बीच मोबाइल कट गया और इस बीच गलती से हरिओम मालवीया को लग गया। मैंने उनको कह डाला की बच्चों का आपने जो ध्यान रखा उसके लिए धन्यवाद। बस इतनी सी मेरी गलती हुई लेकिन वीडियो मैंने वायरल नहीं की। यह काम कांग्रेस आईटी सेल में काम करने वाले विनोद राठौर का है। रौठार अवैध ढाबा चलाता है। अवैध रूप से शराब बेचता है। यह गलत तरीके से सबसे वसूली भी करता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक