शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। 18 साल के हो चुके युवाओ की जानकारी देने पर फ्री में मूवी टिकट दिए जाएंगे। बस उन्हें जिला प्रशासन को 1 अक्टूबर 2023 तक 18 साल के होने पर भी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ने वालों की जानकारी देनी होगी।

जिला प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों का नाम बताना होगा, जो 18 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। वहीं ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो गई हो या फिर जिनके नाम एक से अधिक बार सूची में जुड़े हैं, उनकी भी जानकारी दी जा सकती है। भोपाल जिला प्रशासन ने इसके लिए वाट्सएप नंबर 99263-90491 जारी किया गया है। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

आम जनता से जुड़ी जरूरी खबर: अब 11 सितंबर तक वोटर लिस्ट में जुड़ सकेंगे नए मतदाताओं के नाम, आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

इसी तरह अपने बूथ की जानकारी देने पर 50 आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। मतदान केंद्र पर बीएलओ की उपलब्धता होने या न होने और मतदान केंद्र की स्थिति को लेकर जानकारी देने पर भी उपहार दिया जाएगा। ऐसे 50 आकर्षक उपहार तय किए गए हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा सितंबर अंत तक: अगले हफ्ते MP आएगी CEC की टीम, जानिए कब तक लागू हो सकती है आचार संहिता ?

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि वोटर लिस्ट में युवा मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक जुड़ सकें और शुद्धिकरण का काम लोगों के सहयोग से जल्द पूरा किया जा सके, इसके लिए यह पहल शुरू की गई है। मतदाताओं की जानकारी देने वाले को फिल्म के टिकट मुफ्त में दिए जाएंगे।

11 सितंबर तक जुड़ सकेंगे नए मतदाताओं के नाम

निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। नए मतदाता अब 11 सितंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते है। इसके लिए युवा वोटर्स ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। पहले 31 अगस्त तक की तिथि निर्धारित गई थी। वहीं दावे-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus