नई दिल्ली। हरयाणा की मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को देश से गद्दारी और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वे अभी 5 दिन की रिमांड पर हैं। जांच एजेंसियां उनसे लगातार पूछताछ कर रही हैं। इस बीच अब उसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पाकिस्तानी उच्चायोग में इफ्तार पार्टी में शामिल होते और उसका वीडियो बनाते देखी जा रही है। इस वीडियो में ज्योति पाकिस्तानी हाई कमीशन में 1:26 मिनट पर पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारी दानिश से बात कर रही है। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जिन पाकिस्तानी अधिकारियों को वापस पाकिस्तान भेजा था, उनमें दानिश का नाम भी शामिल था। दानिश लगातार ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था।

सुरक्षा एजेंसियां भी हैरान : पादरी से मिलने LoC पार पहुंच गई सुनीता ! ऑनलाइन हुई थी दोस्ती, अब पाक एजेंसियों के हत्थे चढ़ी

डेनिश के जरिये पाकिस्तानी हैंडलर्स के टच में थी ज्योति

रिपोर्ट के अनुसार ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को शनिवार के दिन हिसार में सिविल लाइंस पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि ज्योति पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी और व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे इन्क्रिप्टेड सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके देश से जुड़ीं संवेदनशील जानकारी शेयर करती थी। ज्योति मल्होत्रा ‘देसी-इंडो-जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है। रिपोर्ट के अनुसार ज्योति जब से पाकिस्तान दौरे पर गई थी तभी से सुरक्षा एजेंसियों की नजर में चढ़ गई थी।

दुश्मनों पर अब हर वक्त रहेगी पैनी नज़र : कल श्रीहरिकोटा से 101वीं लॉन्चिंग के लिए ISRO तैयार, मात्र एक साल में 52 जासूसी सैटलाइट अंतरिक्ष में छोड़ने की योजना

कई बार गई पाकिस्तान, वीडियो के जरिये दिखाती थी दुश्मन देश का अच्छा चेहरा

पुलिस जांच में सामने आया है कि, ज्योति पाकिस्तान सहित कई देशों की यात्रा कर चुकी थी और उसे सोशल मीडिया के जिरए पाकिस्तान की साफ़ छवि पेश करने का काम सौंपा गया था। पूछताछ के दौरान, ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह 2023 में पाकिस्तान जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थी। जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नामक एक शख्स से हुई। भारत लौटने के बाद भी वह उसके संपर्क में रही।

‘मोदी-शाह और राजनाथ की जोड़ी ‘फुस्सकी बम’, संजय राउत का पीएम मोदी पर हमला, कहा- घर में घुसकर मारेंगे, ये बहुत बड़ा मजाक

गुप्तचरों से मिलवाया, फर्जी नाम से मोबाइल में सेव किए थे पाक जासूसों के नाम

पुलिस जांच में सामने आया कि, ज्योति ने दानिश के कहने पर वह एक और बार पाकिस्तान यात्रा गई जहां वह अली अहसान नामक एक अन्य शख्स से मिली। जिसने उसे पाकिस्तान के खुफिया नेटवर्क के सदस्यों से मिलवाया। पुलिस के अनुसार, उसने उनके साथ भारत की संवेदनशील जानकारी शेयर करने और पहचान से बचने के लिए उनके संपर्कों को फर्जी नामों से रखने की बात कबूल की। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ उनका लगातार संपर्क सरकारी गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन है और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।

आतंकी हमले से पहले गई थी पहलगाम

ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर सामने आया है कि आरोपी पहलगाम आतंकी हमला होने से तीन महीने पहले श्रीनगर की यात्रा पर गई थी। इस दौरान ज्योति पहलगाम भी गई थी। जनवरी में श्रीनगर घूमने के बाद वो मार्च के महीने में पाकिस्तान गई थी।

NIA की बड़ी कार्रवाई: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m