Who is Faruque Ahmed : बांग्लादेश की मेंस टीम फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर है, जहां उसे 2 टेस्ट मैच खेलना है. इस बीच वहां के क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बदल गया है. फारुक अहमद नए प्रेसिडेंट चुने गए हैं. जानिए उनके बारे में…
इन दिनों बांग्लादेश में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. देश में नौकरी आरक्षण के खिलाफ छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया था, जिसमें 650 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हिंसा की आग में जल चुके बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार भंग हुई, जिसके बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में बड़ा चेंज देखने को मिला है. नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद फारुक अहमद को बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना गया है.
युवा और खेल मंत्रालय में बुधवार (21 अगस्त) को बीसीबी की बैठक में यह फैसला किया गया है. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नजमुल हसन के इस्तीफे के बाद अहमद को अध्यक्ष चुना गया है. बांग्लादेश में बवाल और शेख हसीना की सरकार हटने के बाद नजमुल हसन लंदन में अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं.
नजमल हसन करीब 12 साल इस पद पर रहे (BCB New President)
नजमुल हसन अक्टूबर 2012 में BCB के अध्यक्ष बने थे. BCB के 14वें अध्यक्ष बनने से पहले वो ढाका के प्रमुख स्पोर्टिंग क्लब में से एक अबाहानी की क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन थे. 2008 से लेकर 2012 तक वह इस पद पर बने रहे थे. उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर करीब 12 साल काम किया है.
कौन हैं नए अध्यक्ष फारुक अहमद ?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए फारुक अहमद पूर्व क्रिकेटर हैं. बांग्लादेश के लिए 7 वनडे में उनके नाम 105 रन हैं. 58 साल के हो चुके अहमद ढाका में जन्मे थे. उनका क्रिकेट करियर लंबा नहीं चला, लेकिन अब अचानक उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है. इसके अलावा हाल में आईसीसी ने बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल पुथल और हिंसा को देखते हुए महिला टी20 विश्व कप को यूएई शिफ्ट कर दिया है.
मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं फारुक
फारुक अहमद दो बार बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं. 2003 से 2007 तक और फिर 2013 से 2016 तक उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाई थी. पहला कार्यकाल उनका सही गया था, लेकिन दूसरे कार्यकाल को पूरा किए बिना ही अहमद ने रिजाइन कर दिया था. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि वो 3 सदस्यीय चयन पैनल के विस्तार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक