Who is Nikita Casap? अमेरिकी पुलिस (American Police) ने विस्कॉन्सिन स्टेट में रहने वाले एक 17 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम निकिता कैसाप है। उस पर अपने माता-पिता के की हत्या आरोप है। हालांकि पुलिस ने मामले में जब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने जो खुलासे किए, उसे सुनकर अमेरिकी पुलिस और खुफिया एजेंसी FBI भी शॉक्ड हो गई। इस 17 साल के लड़के ने दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Assassination Plan) के मर्डर की खौफनाक साजिश रच रहा था। हालांकि इस काम के लिए उसे पैसे की कमी हो रही थी। इसके लिए उसने माता-पिता की ही हत्या कर दी, जिससे घर में मौजूद सारे पैसे लेकर भाग जाए और बाद में उन्हीं पैसों की मदद से राष्ट्रपति ट्रंप को मारकर मौजूदा सरकार को गिरा दे। यह मामला अब अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन गया है।

Mosques: इन मस्जिदों को किया जाएगा ध्वस्त, फुलप्रूफ प्लान तैयार, बस सरकार की हामी का इंतजार और गरजेगा बुलडोजर

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव प्रचार के दौरान दो बार जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में वे बच गए थे। राष्ट्रपति बनने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या का खतरा मंडराता रहा है। इस खुलासे के बाद अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता गहराने लगी है।

Hazaribagh Violence: हजारीबाग में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी, जैसे ही शोभायात्रा मस्जिद के पास पहुंची होने लगी पत्थरों की बरसात, माहौल तनावपूर्ण

एक खुले संघीय वारंट में कहा गया है कि अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के 17 साल के किशोर निकिता कैसाप पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने का आरोप है। इसी इरादे के तहत उसने अपने माता-पिता की हत्या भी की थी। फिलहाल नाबालिग आरोपी युवक का नाम निकिता कैसाप है, जो अब पुलिस की हिरासत में है। निकिता के पास कुछ लिखित दस्तावेज और मैसेज मिले हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हत्या की साजिश रचे जाने के संकेत मिले हैं।

Delhi University की प्रिंसिपल ने क्लास रूम की दीवारों को गाय के गोबर से लीपा, वीडियो वायरल होने के बढ़ा विवाद तो दिया अजीब तर्क

निकिता पर 9 आरोप

अमेरिका की वाउकेशा काउंटी कोर्ट के अनुसार निकिता पर 1-2 नहीं बल्कि कुल 9 आरोप लगे हैं। उसने अपने माता-पिता की हत्या करके उनके शवों को छिपा दिया। इसके अलावा निकिता ने तीन बार ट्रंप को मारने की साजिश रची। इसके लिए उसने बकायदे पूरी प्लानिंग बनाई और भारी तबाही मचाने वाले हथियारों का इस्तेमाल करने की कोशिश की।

SEX Racket: स्पा के भीतर चल रहा था गंदा काम, पुलिस नकली ग्राहक बनकर पहुंचती तो इस हालत में मिली महिलाएं

इस तरह राज से हटा पर्दा

दरअसल यह घटना 11 फरवरी 2025 की है। आरोपी ने फरवरी में अपनी 35 वर्षीय मां तातियाना कैसप और 51 साल के सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर को मौत के घाट उतार दिया। निकिता पर आरोप है कि उसने अपने माता-पिता को गोली मार दी। फिर लगभग दो हफ्तों तक लाशों के साथ उसी घर में रहा। फिर $14,000 नकद, पासपोर्ट और कुत्ते को लेकर भाग गया। निकिता कैसप के रिश्तेदारों को कुछ अजीब लगा तो उन्होंने वेलफेयर चेक की अपील की, जिसके बाद पुलिस को इस भयावह घटना का पता चला। मामला तब और गंभीर हो गया जब FBI की ओर से दायर वारंट में खुलासा हुआ कि कैसप ने एक घोषणापत्र लिखा, जिसमें उसने न केवल ट्रंप की हत्या की योजना बनाई, बल्कि अमेरिका की सरकार को गिराने की भी बात की।

कांड कर्नाटक में दागदार हुआ बिहार: 5 साल की बच्ची को किडनैप कर रेप की कोशिश के बाद हत्या, एनकाउंटर में पुलिस ने बिहार के आरोपी को मार गिराया

कैसप के घोषणापत्र में खुलासे
कैसप ने जो घोषणा पत्र लिखा, उसमें कई सारी बातों का जिक्र किया गया था.

  • तीन-पेज का यहूदी विरोधी दस्तावेज.
  • एडोल्फ हिटलर की प्रशंसा.
  • TikTok और Telegram पर चरमपंथी विचारों का प्रसार.
  • ट्रंप को राष्ट्र का दुश्मन करार देकर उसकी हत्या की बात.

स्कूल के दोस्त ने खोली पोल

निकिता के स्कूल के दोस्त शेरिफ ऑफिस ने उसके खिलाफ बयान दिया है। शेरिफ का कहना है कि निकिता कुछ समय पहले अपने माता-पिता को मारने की साजिश रच रहा था, लेकिन उसके पास बंदूक नहीं थी। ऐसे में उसने शेरिफ को बताया कि वो किसी ऐसे शख्स से दोस्ती करेगा, जिसके पास बंदूक होगी। इसकी मंशा ट्रंप की हत्या करके अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकने की थी।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m