रायपुर। रायपुर जिले के ग्राम गिरौद, तहसील धरसींवा में किसानों की कृषि भूमि तक पहुंचने वाले एकमात्र रास्ते को अवैध रूप से बंद किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम के किसानों की पैतृक कृषि भूमि तक आने-जाने के मार्ग पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल और निर्माण कर दिया गया है, जिससे किसानों के लिए खेती करना लगभग असंभव हो गया है।


इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। इस बीच आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भावेश बघेल मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भू-माफियाओं को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, इसी कारण वे खुलेआम कानून तोड़ते हुए किसानों के रास्ते, जमीन और अधिकारों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार आवेदन और ज्ञापन देने के बावजूद कार्रवाई न होना प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक संरक्षण को दर्शाता है।
प्रभावित किसानों का कहना है कि रास्ता बंद होने से वे अपनी ही कृषि भूमि तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे फसल, सिंचाई और अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। लंबे समय से न्याय की मांग के बावजूद केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं।

भावेश बघेल ने कहा कि यह मामला केवल रास्ते का नहीं, बल्कि किसानों की आजीविका और सम्मान से जुड़ा हुआ है। यदि शीघ्र अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तो किसान और जिला कांग्रेस कमेटी को आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
कांग्रेस की मांग—
- अवैध बाउंड्रीवाल एवं निर्माण तत्काल हटाया जाए।
- किसानों को भूमि तक आने-जाने का मार्ग तुरंत बहाल किया जाए।
- दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग भावेश बघेल के साथ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा के अध्यक्ष आशीष वर्मा, सी.के. वर्मा, पूर्व सरपंच गिरौद रवि लहरी सहित जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


