साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) के 40वें बर्थडे पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है. फिल्म का टीजर देखकर फैंस एक बार फिर से सुपरस्टार के मुरीद हो गए हैं. टीजर में यश के साथ स्टीमी कार सीन में नजर आ रही लड़की भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस लड़की के कमाल के एक्सप्रेशंस और बॉडी लैंग्वेज को देखकर हर कोई जानना चाह रहा है कि ये आखिर कौन है.

फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) के टीजर शुरूआत के कुछ देर बाद कार वाला स्टीमी सीन दिखाया जाता है. जिसके बाद सुपरस्टार यश (Yash) की एंट्री होती है. इसी सीन में इस लड़की को दिखाया गया है. ये लड़की हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली बर्न (Natalie Burn) हैं. टीजर में राया (यश) की एंट्री उस समय होती है, जब किसी का अंतिम संस्कार चल रहा है. एंट्री के बाद राया काफी तबाही मचाते नजर आ रहा है. चारों ओर बम धमाके और धुएं के बीच राया का चेहरा दिखता है.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
कौन हैं नताली बर्न ?
हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली बर्न (Natalie Burn) फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic) से भारतीय सिनेमा में एंट्री कर रही हैं. यूक्रेन में पैदा हुईं नताली बर्न (Natalie Burn) का असली नाम नताली गुलिस्टा है. वो पेशे से एक पॉपुलर अमेरिकी एक्ट्रेस, मॉडल, स्क्रीनराइटर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उनकी खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी भी है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में किया था. उन्होंने The Expendables 3, ‘क्रिमिनल’, ‘निम्फ’, ‘एक्सेलेरेशन’ और Mechanic: Resurrection जैसी फिल्मों में काम किया है. ‘द टेलीविजन अकेडमी’ और ‘द एक्टर्स स्टूडियो’ की सदस्य भी हैं.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
फिल्मों में आने से पहले थीं बैले डांसर, कौन हैं उनके पति
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस नताली बर्न (Natalie Burn) एक प्रोफेशनल बैले डांसर थीं. उन्होंने बैले डांस की मॉस्को के बोल्शोई बैले स्कूल और लंदन के रॉयल बैले स्कूल से ट्रेनिंग ली है. वहीं, लॉस एंजेलिस के ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर इंस्टिट्यूट और अमेरिकन अकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से एक्टिंग सीखी. एक्ट्रेस नताली बर्न (Natalie Burn) ने अक्टूबर, 2024 में एमी अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर टिमोथी वुडवर्ड जूनियर से शादी की थी.


