रायपुर. कुछ दिनों पहले पकड़ाए कथित डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ समेत महिला कांग्रेसी नेता के बच्चा चोर गिरोह के मामले में अब रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक एक बर्खास्त आईपीएस की पत्नी ने भी इस बच्चा चोर गिरोह से एक बच्चा खरीदा.

सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया है कि इस गिरोह की दो सदस्य अनुचित वाडेकर और कांग्रेसी नेता अभा मुदलियार ने उक्त आईपीएस की पत्नी ने बच्चा खरीदने का सौदा 1 लाख 20 हजार रुपए में किया था. पुलिस सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि इस गिरोह के चंगूल में फंसकर एक बर्खास्त आईपीएस की पत्नी ने उनसे बच्चा खरीदा है. सूत्र बताते है कि गिरोह के पकड़ाए जाने के बाद पुलिस ने उक्त आईपीएस से बातचीत की है. अब सवाल ये है कि ये बर्खास्त आईपीएस कौन है जिसकी पत्नी ने इस गिरोह से बच्चा खरीदा.

इसकी पड़ताल जब की गई तो पता चला कि असंवैधानिक तरीके से दो शादी करने वाले इस आईपीएस की एक पत्नी ने इस गिरोह से बच्चा खरीदा है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चा उक्त आईपीएस की पहली पत्नी ने खरीदा है या दूसरी पत्नी ने. वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उक्त खरीदा गया बच्चा अभी कहा और किसके पास है.

सूत्रों का दावा है कि उक्त अधिकारी के परिजनों के पास बच्चा खरीदने के कुछ दस्तावेज भी मौजूद है. हालांकि यह अभी जांच की जा रही है कि दस्तावेज कितने सही और कितने गलत है और ये खरीदा गया बच्चा किस उद्देश्य के लिए खरीदा गया है. वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि इस खुलासे के बाद ओड़िशा के एक परिवार ने खुद ही पुलिस से संपर्क किया है और ये बताया है कि उसने भी इस गिरोह से बच्चा खरीदा है. पुलिस ने उस परिवार को भी रायपुर आने और अपना बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए है.