हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. सिकंदराराऊ थाने के फुलवरिया में सत्संग में भगदड़ मचने से 150 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं.
यह सत्संग ‘भोले बाबा’ का बताया जा रहा है. इस सत्संग में हजारों की तादाद में भीड़ जुटी थी. अचानक सत्संग में भगदड़ मच गई. चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी. अब ये भी सवाल है कि वहां इतनी भीड़ जुटी तो वहां के डीएम और एसपी ने आयोजन समिति संग मिलकर सुरक्षा के क्या-क्या इंतजाम किए थे. इस आयोजन क़ी सूचना हाथरस को थी या नहीं?
कई राज्यों से आए थे लोग
जानकारी सामने आई है कि महीने की शुरुआत के पहले मंगलवार को सत्संग होता है. इस सत्संग में राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों के लोग आए थे. भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वाहनों की संख्या तीन किलोमीटर तक फैली हुई थी.
जानिए कौन है ‘भोले बाबा’
‘भोले बाबा’ का असली नाम नारायण साकार हरि बताया जा रहा है. सत्संग में ये बाबा कहते हैं कि मैं पहले IB में नौकरी करता था. अपने भक्तों के लिए छोड़ आया था. दो साल पहले भी जब देश में कोराेना की लहर चल रही थी, उस समय यूपी के फर्रुखाबाद में मई, 2022 में इनके सत्संग का आयोजन किया गया.
कोरोना काल में भी उड़ी थी कानून की धज्जियां
जिला प्रशासन ने सत्संग में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाते हुए 50 हजार से अधिक लोग सत्संग में शामिल हुए थे. यहां उमड़ी भीड़ के चलते शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई. उस समय भी जिला प्रशासन ने आयोजकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
पत्नी के साथ करते हैं सत्संग
बताया जा रहा है कि नारायण साकार हरि एटा जिले बहादुर नगरी गांव के निवासी हैं. अध्यात्म की दुनिया में आने से पहले वह गुप्तचर विभाग में थे. नारायण साकार अपनी पत्नी के साथ सत्संग करते हैं. इनके सत्संग को ‘मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम’ कहा जाता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक