लखनऊ। कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूपी मॉडल की तारीफ की है, इसी कारण कोरोना के रोकथाम के लिए सब जगह यूपी मॉडल की सराहना हुई है, सबसे ज्यादा टेस्टिंग 2.5 करोड़ से ज्यादा उत्तर प्रदेश में हुई हैं. यह बात लोकभवन में मीडिया से बात करते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि 4 साल पूरा होते होते 4 लाख नौकरियों की योजना पूरी करने के लिए सभी विभाग रिक्तियां जारी करें. लगभग 11 लाख 35 हजार MSME इकाइयों को बैंकों से ऋण प्राप्त हुआ है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि शैक्षिक संस्थान उद्योगों में क्वालिफिकेशन यानी योग्यता का निर्धारण करे जिससे उसकी योग्यता पूरी करके रोजगार उपलब्ध कराया जा सके और बताया पहली बार 9 लाख 51 हजार क्विंटल मक्का, 6 लाख क्विंटल मूंगफली की खरीद हो चुकी है.

सहगल ने बताया कल पूरे प्रदेश में आरोग्य मेले का आयोजन हो रहा है. साथ ही बताया जिसमें महाराष्ट्र के भंडारा के अस्पताल में हुई घटना के संदर्भ में प्रदेश भर के अस्पतालों में फायर सम्बन्धी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखें, जिससे इस तरह की घटना उत्तर प्रदेश में न हो.