शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब बड़ा सवाल ये सामने आता हैं कि कौन बनेगा मध्यप्रदेश का ‘मुख्यमंत्री’। वहीं जब यही सवाल वरिष्ठ नेता और विधायक रामेश्वर शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा पीएम मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, जेपी नड्डा समेत हमारी पूरी लीडरशिप तय करेगी सीएम कौन बनेगा।

जेपी अस्पताल में बढ़ रहा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, हॉस्पिटल में गार्ड की संख्या बढ़ाने की मांग

भाजपा की बड़ी जीत के बाद कौन बनेगा सीएम के सवाल पर वरिष्ठ नेता और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा पीएम मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, जेपी नड्डा समेत हमारी पूरी लीडरशिप तय करेगी की सीएम कौन बनेगा। वहीं कांग्रेस की हार की समीक्षा को लेकर होने जा रही बड़ी बैठक पर रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि समीक्षा करें तो अच्छी बात है लेकिन कपड़ा फाड़ प्रतियोगिता ना करें।

MP में 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी, प्रमुख सचिव ने बुलाई बैठक, लिया गया ये फैसला

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जितनी बड़ी जीत जनता ने दी है, उतना ही रण है। इसे चुकाने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। बतादें कि, रामेश्वर शर्मा ने इस बार हुजूर सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की है। वह करीब 1 लाख वोटो से चुनाव जीते हैं।

सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना के सहारे भाजपा की नैया तो पार लगवा दी, लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बीजेपी के अंदर सीएम शिवराज सिंह चौहान की नैया पार हो पाएगी। क्या भाजपा सीएम शिवराज के चेहरे पर एक बार फिर से दांव लगाएगी। या फिर कोई नया चेहरा इस बार देखने को मिलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus