Lalluram Desk. भारतीय शेयर बाजार में बुधवार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ हुई. महीने की एक्सपायरी से ठीक पहले निवेशकों ने बड़े दांव लगाने से परहेज़ किया. विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक केंद्रीय बैंकों की बैठकें और अमेरिकी टेक कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे. हालांकि, कुछ खास शेयर ऐसे हैं जो आज निवेशकों के रडार पर हैं — इनमें अडानी, टाटा, RBL बैंक और BPCL जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Adani Green Energy: मुनाफा दोगुना, दक्षता में सुधार
अडानी ग्रीन एनर्जी ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. कंपनी का शुद्ध लाभ 111% बढ़कर ₹583 करोड़ हो गया, जबकि बीते साल यह ₹276 करोड़ था. हालांकि, कुल आय में हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹3,249 करोड़ रही. EBITDA में 19% की बढ़ोतरी से कंपनी की परिचालन क्षमता मजबूत दिखी है. विश्लेषक इसे अडानी ग्रुप की सबसे सुदृढ़ हरित ऊर्जा कंपनियों में गिन रहे हैं.
Tata Capital: स्थिर प्रदर्शन, मजबूत बैलेंस शीट
टाटा कैपिटल ने दूसरी तिमाही में ₹1,097 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो मामूली 2% की बढ़त है. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 23% बढ़कर ₹2,637 करोड़ पहुंची, जबकि एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22% बढ़कर ₹2.15 लाख करोड़ रही. यह आंकड़े बताते हैं कि टाटा ग्रुप की यह कंपनी कर्ज वितरण के मामले में स्थिर और टिकाऊ ग्रोथ की राह पर है.
Aditya Birla Capital: विदेशी निवेशक का एग्ज़िट
अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म Advent International की सहायक कंपनी Jomei Investments ने आदित्य बिड़ला कैपिटल में अपनी 2% हिस्सेदारी बेच दी.
कंपनी ने 5.32 करोड़ शेयर ₹308 प्रति शेयर के हिसाब से बेचे, जिससे कुल डील का मूल्य ₹1,639 करोड़ रहा. ब्रोकर्स का मानना है कि इस सौदे से मिड-कैप फाइनेंस सेक्टर में निकट भविष्य में हलचल बढ़ सकती है.
RBL Bank: Emirates NBD का बड़ा कदम
दुबई की प्रमुख वित्तीय संस्था Emirates NBD ने RBL बैंक में 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ₹280 प्रति शेयर के दर से ओपन ऑफर पेश किया है.
यह डील ₹11,636 करोड़ की बताई जा रही है. विश्लेषक इसे भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक “रणनीतिक विदेशी अधिग्रहण” मान रहे हैं, जो SEBI के नए अधिग्रहण दिशानिर्देशों के अनुरूप है.
PNB Housing Finance: CEO ने छोड़ा पद
PNB हाउसिंग फाइनेंस ने अपने MD और CEO गिरीश कौसगी के इस्तीफे की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि जतुल आनंद अंतरिम प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे, जबकि नए CEO की नियुक्ति नियामक मंजूरी के बाद होगी.
इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई.
BPCL: ₹1 लाख करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने आंध्र प्रदेश में एक ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स स्थापित करने की घोषणा की है.
इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत ₹1 लाख करोड़ है, जिसमें Oil India भी भागीदार होगी. कंपनी का यह कदम भारत के ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश और रोजगार अवसरों को जन्म दे सकता है.
JSW Steel: कच्चे माल में आत्मनिर्भरता की ओर
JSW स्टील के CEO जयंत आचार्य ने बताया कि कंपनी अब घरेलू और विदेशी अधिग्रहणों के जरिए अपने कच्चे माल की आपूर्ति को सुरक्षित कर रही है.
यह रणनीति “Resource Security Model” की दिशा में कंपनी का बड़ा कदम मानी जा रही है.
Adani Total Gas: महंगी गैस से मुनाफा घटा
अडानी टोटल गैस का तिमाही लाभ 12% घटकर ₹163 करोड़ रह गया.
महंगे गैस आयात और सरकार की सस्ती गैस सप्लाई में कटौती से कंपनी पर असर पड़ा. हालांकि, अडानी ग्रुप का कहना है कि अगली तिमाही में गैस की उपलब्धता सामान्य होने की उम्मीद है.
Happiest Minds: IT सेक्टर में स्थिर बढ़त
हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज़ ने सितंबर तिमाही में 9% बढ़त के साथ ₹54 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया. कंपनी की रेवेन्यू ₹573 करोड़ रही. AI और क्लाउड सर्विसेज़ पर फोकस ने कंपनी की ग्रोथ को गति दी है.
Jindal Steel: मुनाफे में 26% गिरावट
जिंदल स्टील एंड पावर का शुद्ध लाभ घटकर ₹635 करोड़ रहा. उच्च उत्पादन लागत और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट से कंपनी की कमाई पर दबाव पड़ा है.
हालांकि, कंपनी का कहना है कि Q3 में लागत नियंत्रण और निर्यात सुधार से स्थिति बेहतर होगी.
बाजार पर आज नज़र
आज L&T, Coal India, HPCL, Varun Beverages और SAIL जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर में मज़बूत अर्निंग्स से बाजार में फिर तेजी लौट सकती है.
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

