Bihar News: बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। वहीं, नीतीश के अब तक के कार्यकाल में यह पहली बार होगा, जब सीएम रहते हुए नीतीश के पास गृह विभाग नहीं होगा। बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि गृह विभाग देने के बाद अब जदयू विधानसभा स्पीकर का पद नहीं छोड़ना चाहेगी, जिसपर बीजेपी की भी नजर है।

जदयू समर्थकों का मानना है कि चूंकि भाजपा के अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के सभापति हैं, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का पद जदयू को ही मिलना चाहिए। हालांकि अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और जदयू दोनों ही अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर रहे हैं। इस सूची में भाजपा से वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार का नाम पहले नंबर पर है। इसके अलावा भाजपा विधायक रेणु देवी के नाम की भी चर्चा है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की यदि यह पद बीजेपी के खाते में जाता है तो बिहार विधानसभा का स्पीकर इन दोनों में से कौन होता है?

वहीं, अगर यह पद जदयू के हिस्से में जाता है तो 17वीं विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव को अध्यक्ष पद पर बिठाया जा सकता है। नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा जिला के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार 8वीं बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं।

आपको बता दें आगामी 26-28 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा, ताकि सभी 243 निर्वाचित सदस्य शपथ ले सकें और अध्यक्ष का चुनाव कर सकें। राज्यपाल सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करेंगे, जो नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें- हार के बाद कांग्रेस में बगावत, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को हटाने की मांग तेज, आलाकमान के पास जाएंगे असंतुष्ट नेता