रायपुर। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर फुटवेयर की बिक्री को लेकर होलसेल व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. व्यापारी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर फुटवेयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन में जुटे होलसेलर्स व्यापारियों को का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ब्रांडेड और नान ब्रांडेड फुटवियर सस्ते दामों पर बिकने से थोक और रिटेल फुटवेयर व्यापारियों का भारी नुकसान हो रहा है. कई दुकानदारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
वहीं चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने भी व्यापारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि जिस ब्रांन्ड्स को उन्होंने अपनी मेहनत से बाज़ार में पहचान दिलाई, आज उन्हीं ब्रांन्ड्स को ई-कॉमर्स कंपनियों को सस्ते दरों पर सप्लाई कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : बगैर शिक्षक पढ़ाई कैसे ? स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में नहीं हुई शिक्षकों की नियुक्ति, अंधकार में बच्चों का भविष्य
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों के साथ काफी लंबे से लड़ाई लड़ रहे है. व्यापारियों ने सरकार से ये मांग की है कि केन्द्र सरकार एक नियम तय करे, जिससे व्यापारियों को भी सहुलियत हो और ऑनलाइन व ऑफलाइन कंपनियों के लिए एक रेट तय किया जाना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक