वास्तु और ज्योतिष पर चर्चा हमेशा से ही सभी के लिए कौतूहल का विषय होती है. आज प्रसिद्ध एस्ट्रोलाज़र्स और वास्तु विशेषज्ञ नाज़ रिज़वी से मिली जानकारी के आधार पर आपको बता रहें हैं कि 2 मूलांक के जातकों के लिए साल 2025 कैसे रहने वाला है.

 सबसे पहले ये जान लाइन कि दो मूलांक के जातक किसे कह सकते हैं.  किसी भी महीने के 2,11, 20 और 29 तारीख़ को पैदा होने वाले जातक दो  मूलांक के  कहलाते हैं. 2 अंक का स्वामी चंद्रमा होता है ये अंक चंद्रमा को रेप्रेज़ेंट करता है और 2 मूलांक के जातक चंद्रमा से प्रभावित होने वाले होते हैं. शीतलता के साथ भावना और कला का सम्बंध चंद्रमा से होता है. 2 मूलांक के जातक यदि ऐसा व्यापार करें या ऐसी शिक्षा लें जिसका कि सम्बंध चंद्रमा से हो तो उनको बड़ी सफलता मिलती है. 2 मूलांक वाले जातक कलात्मक, रचनात्मक और कल्पनाशील होते हैं. चित्रकला, वास्तुकला, डिजाइनिंग के क्षेत्र में माहिर होते हैं दो मूलांक के जातक इस दिशा में बच्चों को आरम्भ से ही लग जाना चाहिए क्यों कि इसमें ही उनको शोहरत और दौलत दोनो मिलती है.चंद्र अंक यानी 2 मूलांक वालों को व्यापार में उन वस्तुओं का व्यापार करना चाहिए जिनका रंग सफ़ेद हो जैसी चावल, चाँदी, मिनेरल वाटर, काजू, नमक आदि इत्यादि.ऐसे व्यापार से जुड़े 2 मूलांक के जातक सफलता की असाधारण ऊँचाई को छूते हैं.

 20 जून से 25 जुलाई 2025 के बीच डाली गयी हर बुनियाद बुलंदी को छूने वाली होगी वो बुनियाद मकान की हो, शिक्षा की हो, नए व्यापार रोज़गार की हो या किसी भी नए और शुभ और बड़े कामों की. एहतियातन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा में 2 मूलांक के व्यक्ति गहरे जल (नदी, तालाब, पोखर, समुद्र आदि) के समीप ना जाएँ उनके डूबने की आशंका प्रबल होती है. 2 मूलांक का व्यक्ति जितना नम्र होकर अपना काम करेगा उसको सफलता भी उतनी ही जल्दी मिलती  है. साल 2025 के सोमवार का दिन 2 मूलांक वाले व्यक्तियों के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा अपनी निराशा और ग़ुस्से पर क़ाबू रखते हुए इस दिन का इस्तेमाल अपनी बेहतरी के लिए करें आप ज़रूर सफल होंगे.