Alia Bhatt Wedding Saree: पिछले दिनों फिल्म गंगूबाई काठियावाडी के लिए आलिया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, जिसे लेने वह अपनी शादी की साड़ी पहन कर पहुंचीं थीं. रिपीट ड्रेस को लेकर इंटरनेट में काफी चर्चा भी हुई. एक्ट्रेस ने अभी इन सारी बातों पर कमेंट किया है उन्होंने बताया है कि वह अपनी शादी का जोड़ा पहन कर अवॉर्ड शो में क्यों पहुंची थी. एक्ट्रेस के कमेंट सामने आने के बाद लोगों आलिया की तारीफ कर रहे हैं.

आलिया भट्ट अपनी खूबसूरती से हमेशा ही चर्चा में रहती है. अवॉर्ड शो के दौरान विवाह बेहद खूबसूरत लग रही थी. अपनी शादी के दिन पहनी हुई साड़ी में उन्होंने एक नया गेट अप्लाई कर खुद को प्रेजेंट किया था. उनकी फोटो सोशल मीडिया में छाई रही लेकिन इन सब के साथ यह भी बात लोग करते नजर आए कि आखिर आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी को फिर से क्यों पहना. इस पर आलिया ने बहुत अच्छा कॉमेंट्स दिया है. उन्होंने कहा है कि शादी और अवार्ड दोनों का ही पल अलग-अलग कारणों की वजह से खास था. खास कपड़ों को खास मौकों पर पहनना चाहिए, फिर चाहे उसे एक बार से ज्यादा पहनना पड़े.

लोगों को सोच बदलना चाहिए (Alia Bhatt Wedding Saree)

आलिया कहती है कि मैं अपनी ड्रेस को लेकर काफी सवालों का सामना किया लेकिन मैं ऐसे लोगों की सोच को बदलना चाहती हूं जो अपने कपड़े दोबारा नहीं पहनना चाहते. यह संभव नहीं है कि हम हर बार नए कपड़े ले और उसे ही पहने और यह भी संभाल नहीं है कि हम हमेशा रिपीट कपड़े पहने लेकिन जब भी ऐसा कर सके करना चाहिए क्योंकि इंसान की पहचान कपड़े से नहीं होती है. मैं यह भी मानती हूं कि हर बार यह संभव नहीं होगा लेकिन अगर कभी-कभार भी कर पाए तो यह हमारी पृथ्वी के लिए काफी अच्छा होगा. आलिया ने कहा की अवार्ड से पहले मैं भी सोच रही थी की क्या पहनूंगी, क्या करूंगी. जब राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरा भी दिमाग चलने लगा कि क्या पहनूंगी. मुझे अंदर से लगा कि अपनी शादी की साड़ी पहनूंगी. उस साड़ी में मेरा काफी अंश है.