रायपुर. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर में एक पोस्ट कर सबको चौका दिया है. अपने करियर में बुरे से बुरा वक्त देख चुके अमिताभ ने अपनी दो फोटो ट्वीटर में पोस्ट की है. जिसमें वे टमाटर और अखबार बेचते नजर आ रहे है.


उनके करियर के बुरे वक्त की बात करें तो उनकी फिल्में अच्छास बिजनेस कर रही थीं कि अचानक 26 जुलाई 1982 को कुली फिल्मट की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी गई. दरअसल, फिल्मए के एक एक्शईन दृश्य में अभिनेता पुनीत इस्समर को अमिताभ को मुक्काउ मारना था और उन्हेंि मेज से टकराकर जमीन पर गिरना था. लेकिन जैसे ही वे मेज की तरफ कूदे, मेज का कोना उनके आंतों में लग गया जिसकी वजह से उनका काफी खून बह गया और स्थि ति इतनी गंभीर हो गई कि ऐसा लगने लगा कि वे मौत के करीब हैं लेकिन लोगों की दुआओं की वजह से वे ठीक हो गए.

लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उन्हें सदी के महानायक के रुप में जाना जाता है.
अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि ‘आज टमाटर और अख़बार दोनों को है बेचा ; तराज़ू और साइकल का अंदाज़ दिनों के बाद देखा. अपनी औक़ात से बढ़कर कभी ना सोचना मेरे भाई; हर अवस्था कभी भी आ सकती है मेरे भाई. इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वालों ने कमेंट्स करने का दौर शुरु कर दिया. किसी ने उनकी फिल्मों की पुरानी तस्वीरें पोस्ट की तो किसी ने भगवत गीता के श्लोक पोस्ट किए.
अमिताभ के इस ट्वीट में @DrRamagovind ने लिखा है कि आदमी की औकात सिर्फ़ आदमी होना है, बाकी सब तो परिस्थितियों की देन है. कभी गाड़ी नाव पर कभी नाव गाड़ी पर. आदमी अर्श पर हो या फर्श पर आदमीयत न छोड़े. बाकी तो आदि अंत सबका एक सा ही होता है. कहीं ज्य़ादा भीड़ कहीं कम. आप यह समझते हैं, यह बड़ी बात है, ज़्यादातर लोग तो भूले रहते हैं.

अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

  •  अमिताभ बच्चन ‘सदी के महानायक’ कहे जाते हैं. वे हिन्दी फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. 
  • उन्हें असली पहचान फिल्म ‘जंजीर’ से मिली थी. यह फिल्म अमिताभ से पहले कई बड़े अभिनेताओं को ऑफर हुई थी जिसमें मशहूर अभिनेता राजकुमार भी शामिल थे लेकिन राजकुमार ने इस फिल्म को यह कहकर ठुकरा दिया था कि डायरेक्‍टर के बालों के तेल की खुशबू अच्‍छी नहीं है.   
  • 70 और 80 के दौर में फिल्‍मी सीन्‍स में अमिताभ बच्‍चन का ही आधिपत्‍य था. इस वजह से फ्रेंच डायरेक्‍टर फ़्राँस्वा त्रुफ़ो ने उन्‍हें ‘वन मैन इंडस्‍ट्री’ तक करार दिया था. 
  • अपने करियर के दौरान उन्‍होंने कई पुरस्‍कार जीते हैं जिसमें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के तौर पर 3 राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार भी शामिल है. इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल्‍स और कई अवार्ड समारोहों में उन्‍हें कई पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया है. वे 14 फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी जीत चुके हैं. उन्‍हें फिल्‍मफेयर में सबसे ज्‍यादा 39 बार नामांकित किया जा चुका है. 
  • फिल्‍मों में बोले गए उनके डॉयलाग आज भी लोगों के दिलों में ताजा हैं. उनके सुपरहिट करियर में उनके फिल्‍मस के डॉयलाग्‍स का भी अ‍हम रोल रहा है. 
  • उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से 1984 में पद्मश्री, 2001 में पद्मभूषण और 2015 में पद्मविभूषण जैसे सम्‍मान मिल चुके हैं.
  • करियर के शुरूआती दौर में उन्‍हें काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था. उनकी फिल्‍में लगातार फलाप हो रही थीं तब वे वापिस घर लौटने का मन बना चुके थे लेकिन फिल्‍म जंजीर उनके करियर का टर्निंग प्‍वाइंट बन गई और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में ‘एंग्री यंग मैन’ का उदय हुआ.
  • आज जिस अमिताभ बच्‍चन के आवाज की पूरी दुनिया कायल है, एक समय था जब उनकी आवाज उनके करियर में रोड़ा बन रही थी और उन्‍हें नकार दिया गया था लेकिन बाद में उनकी आवाज ही उनकी ताकत बनी और उनकी आवाज औरों से काफी जुदा और भारी थी, इस वजह से उन्‍हें कई निर्देशकों ने कई फिल्‍मों में अपनी कहानी को नैरेट तक करवाया. कई प्रोग्राम्‍स को उन्‍होंने भी होस्‍ट किया.