लखनऊ– बसपा सुप्रीमो मायावती ट्विटर पर अब सुश्री नहीं रही. मायावती ने सोशल मीडिया में दस्तक देने के कुछ दिनों बाद ही अपना एकाउंट नाम बदल दिया है. अब ट्विटर पर उनका नाम @sushrimayawati से बदलकर @mayawati हो गया है. इसकी जानकारी खुद मायवती ने ट्वीट कर दी है.

नाम के आगे सुश्री हटाने का कारण दिलचस्प है, ट्वीटर पर मायावती सर्च करने पर कई पैरोडी एकाउंट सामने आ जाते थे. और सुश्री मायावती एकाउंट आसानी से नहीं दे रहा था, इसलिए तकनीकी परेशानी को दूर करने नाम के आगे से सुश्री शब्द हटा दिया गया.

बसपा सुप्रीमी ने 6 फरवरी को ही ट्विटर पर एकाउंट बनाया था. इसमें उन्होंने किसी राजनेता या पार्टी को फॉलो नहीं किया है. इतने समय में ही उनके 84 हजार फॉलोवर हो चुके हैं. अब तक उन्होंने 35 ट्वीट किए हैं.

मायावती सोशल मीडिया में आने से पहले अपनी पार्टी का पक्ष प्रेस नोट के जरिए रखती थी. वे सीधे सार्वजनिक मंचों से दूर रहती हैं. जिससे कार्यकर्ताओं और मीडिया को पार्टी की राय जानने के लिए प्रेस नोट या उनके बयान पर निर्भर रहना पड़ता था. अब ट्विटर में मौजूदगी दर्ज कराने के बाद सीधे तौर पर कार्यकर्ता और मीडिया से जुड़ गए हैं.