गांधीनगर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के गांधीनगर पहुंचे. जहां पर उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण के कहा कि आज गुजरात मे युवाओं को रोजगार और शिक्षा नहीं मिल रहा हैं. 30 हजार लोग रोजगार की तलाश में गुजरात से बाहर जा रहे है, लेकिन मोदी सरकार मात्र 400 बेरोजगारों को ही रोजगार दे रही हैं.
राहुल के कहा कि अब जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है और ना ही खरीदा जा सकता है. महात्मा गांधी की आवाज को भी अंग्रेजों ने दबाने की कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने सुपरपावर को भगा दिया. मोदी जी इसकी कोई कीमत नहीं है. राहुल ने कहा की मोदी मन की बात कहते हैं कि लेकिन आज में मोदी को गुजरात की दिल की बात कहना चाहता हूं कि गुजरात के युवा शिक्षा चाहते हैं. गुजरात के विश्वविद्यालयों को उद्योगपतियों के हाथों सौंप दिया है. गुजरात कोे युवा 10-15 लाख रुपए शिक्षा के लिए नहीं दे पाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि टाटा को नैनो के लिए 35 हजार करोड़ रुपया दिया. उससे किसानों का कर्ज माफ हो सकता था लेकिन मोदी बताएं कहां कि उन पैसों से कितनी नैनो बनीं.
इस दौरान राहुल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की संपत्ति को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अमित शाह के बेटे के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला. मोदी कहते थे कि न खाउंगा, न खाने दूंगा.अब तो खिलाना शुरू कर दिया. राहुल गांधी ने जीएसटी को‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताते हुए कहा की पूरे देश की इकॉनमी को मोदी जी ने चौपट कर दिया है. जीएसटी कांग्रेस की सोच है और इसके पीछे सोच समझिए।