एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) के टॉक शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) में देखा गया था. शो में उन्होंने इस साल की शुरुआत में 16 जनवरी को खुद पर हुए चाकू से हमले पर खुलकर बात किया है. शो में एक्टर ने बताया कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने एम्बुलेंस क्यों नहीं लिया?

अस्पताल में नाम लेने से हुआ हंगामा

बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया कि वह अस्पताल पहुंचे और व्हीलचेयर की बजाय स्ट्रेचर मांगा. उन्होंने कहा ‘हम अस्पताल पहुंचे, और इमरजेंसी एरिया में लोग नींद में थे. मैंने एक आदमी से कहा, ‘क्या हमें स्ट्रेचर मिल सकता है?’ उसने कहा, ‘व्हीलचेयर?’ मैंने कहा, ‘नहीं, मुझे लगता है मुझे स्ट्रेचर चाहिए.’ उसने मना कर दिया. इस पर मैंने कहा, ‘अरे मैं सैफ अली खान हूं. मुझे मेडिकल इमरजेंसी है.’ इसके बाद हंगामा मच गया.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

अस्पताल से घर लौटते समय उन्हें व्हीलचेयर या एम्बुलेंस न लेना बेहतर क्यों लगा इसपर बात करते हुए उन्होंने बताया ‘बहुत बुरा हाल था लेकिन सब ठीक था. उन्होंने टांके लगाए और मैं एक हफ्ते तक वहां रहा. पीठ ठीक थी, और चलने में दर्द हो रहा था, लेकिन मैं चल सकता था. व्हीलचेयर की जरूरत नहीं थी. फिर किसी ने कहा, ‘तुम्हें एम्बुलेंस में जाना चाहिए,’ किसी ने कहा, ‘तुम्हें व्हीलचेयर पर जाना चाहिए.’ मेरा मन हुआ, परिवार और फैंस किसी के साथ भी, किसी भी तरह की घबराहट या चिंता क्यों पैदा करूं?

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

सैफ का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ (Jewel Thief – The Heist Begins) में नजर आए थे. वह जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ में नजर आएंगे. इसमें अक्षय कुमार और सैयामी खेर भी होंगी.