मथुरा. संत प्रेमानंद जी महाराज के परिवार को लेकर एक भावुक और बेहद संवेदनशील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महाराज जी के सगे बड़े भाई ने उस वजह का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनके परिवारजन वर्षों से उनसे नहीं मिलते.
वीडियो में प्रेमानंद महराज के बड़े भाई ने कहा कि यह दूरी कोई नाराज़गी या मतभेद नहीं है. बल्कि एक आध्यात्मिक संकल्प और त्याग का परिणाम है. उन्होंने बताया कि जब कोई व्यक्ति खुद को पूरी तरह भगवान और समाज सेवा के लिए समर्पित कर देता है, तो उसका व्यक्तिगत जीवन पीछे छूट जाता है. परिवार ने भी उसी मर्यादा को निभाया है.
इसे भी पढ़ें : पूज्यपाद गोस्वामी तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर सीएम योगी ने किया नमन
बड़े भाई ने कहा कि मिलने से दिक्कतें हैं. क्योंकि वो (प्रेमानंद महराज) एक संत हैं और हम गृहस्थी में हैं. दोनों भाई हैं. अगर एक दूसरे की निगाह आपस में जुड़ेंगी तो वो दौड़कर प्रणाम करेंगे. जब वे ऐसा करेंगे तो हमें दोष लगेगा. गृहस्थ आश्रम में होकर किसी सन्यासी से पैर छुआना गलत बात है. हमने इतना पुण्य थोड़ी कमा लिया है जीवन में कि महात्मा से पैर छुआएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक