मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल आने वाले मरीजों से लेकर अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारियों की तकलीफ बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि लाख कोशिशें के बाद भी अस्पताल का इमरजेंसी गेट नहीं खुल पाया है। जबकि गेट खोलने की मांग मरीजों से लेकर डॉक्टर लगातार कर रहे हैं। फिर भी इस पर कोई निर्णय नहीं होने से हर दिन परेशानियां बढ़ रही है। मौजूद अधिकारियों को भी यह समस्या बताई जा चुकी है। इमरजेंसी गेट बंद करने का कारण भी सामने नहीं आया है लेकिन बेहद कम बार ऐसा हुआ है कि इस गेट को खोला गया होगा।  

पुलिस की रेड पर कांग्रेस विधायक का पलटवार: नीलेश उइके बोले- हार के डर से बौखलाई BJP, कमलनाथ ने कहा- Congress नेताओं पर डाला जा रहा दबाव

दरअसल पिछले साल 2023 में जब जब हमीदिया अस्पताल में नए A और B ब्लॉक में उपचार सेवाएं प्रारंभ हुई थी। तब से डॉक्टर इमरजेंसी गेट खोलने की मांग उठा रहे थे। डॉक्टरों समेत अन्य लोग यह मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ड्यूटी के समय आसपास भारी जाम लग जाता है। लाल घाटी क्षेत्र से पुराने भोपाल आने जाने वाले वाहनों की वजह से भारी ट्रैफिक जाम होता है जिसके कारण डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। 

मासूम से बरर्बता: युवक ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर, फिर की बेरहमी से पिटाई, मुर्गे की टांग तोड़ने का मामला

हर दिन लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। पिछले महीने गायनिक, हड्डी, पैथोलॉजी, न्यूरोलॉजी सहित अनेक डिपार्टमेंट के डॉक्टर भी डीन से इसे मामले में बातचीत कर अपनी समस्या बता चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि आश्वासन निरंतर मिल रहा है लेकिन गेट खोलने की अभी तक शुरुआत नहीं हो पाई है। दुर्घटना को लेकर गंभीर रोगियों के मरीजों को जो एंबुलेंस लेकर आती है वह भी आए दिन जाम में फंस जाती है। मौके पर जाम के वीडियो भी अस्पताल अधिकारियों को दिखाए गए हैं लेकिन फिर भी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि गंभीर मरीजों को जिन्हें अस्पताल में फौरन भर्ती करना होता है उनके लिए इमरजेंसी गेट तैयार किया गया है लेकिन इसे खोला क्यों नहीं जा रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H