नींबू का उपयोग खाने से लेकर ज्योतिष शास्त्र में भी किया जाता है. अक्सर आपने देखा होगा कि जब लोग लंबी यात्रा पर जाते हैं तो सबसे पहले अपने वाहन के नीचे नींबू रखते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं. वहीं कई बार लोग जब नई गाड़ी खरीदते हैं तब भी सबसे पहले उसकी पूजा करते हैं और चलाने से पहले नींबू रखते हैं. नींबू का उपयोग कई तरह से किया जाता है. तंत्र शास्त्र में भी नजर उतारने से लेकर बुरी नजर दूर करने के लिए भी नींबू का उपयोग होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि गाड़ी के नीचे आखिर नींबू क्यों रखा जाता है ?

गाड़ी के नीचे क्यों रखते हैं नींबू?

कभी भी कोई नई गाड़ी खरीदता है तो सबसे पहले नींबू नीचे रखता है. इसका कारण यह है कि माना जाता है कि नींबू हर विपदा को दूर कर देता है. नई गाड़ी चलाने के दौरान कोई घटना न हो इसलिए सबसे पहले नींबू को कुचला जाता है. इसके अलावा ये नजर उतारने में भी काम आता है. अगर कोई व्यक्ति आपकी तरक्की से जलता हो तो ऐसा माना जाता है कि नींबू गाड़ी के नीचे रखने से नजर हट जाती है.

शुक्र और चंद्र से है संबंध

नींबू का संबंध शुक्र और चंद्र से माना जाता है. कहते हैं नींबू का खट्टापन शुक्र ग्रह से संबंधित है और रस चंद्र से. इसलिए ये दोनों का प्रतीक माना जाता है. इससे नई गाड़ी के आसपास की नकारात्मक उर्जा दूर रहती है.

बुरी नजर से बचाव

मान्यता के अनुसार नए वाहन के टायर के नीचे नींबू इसलिए रखा जाता है कि वाहन पर किसी की बुरी नजर ना लगे. कई लोग यात्रा पर जाने से पहले भी वाहन के नीचे नींबू रखते हैं ताकि यात्रा सफल हो सके.

दुकानों में भी लटकाते हैं नींबू

नींबू-मिर्च को आपने अक्सर दुकानों में लटके देखा होगा. शास्त्रों के अनुसार नींबू-मिर्च लटकाने से बुरी शक्तियां या नकारात्मकता प्रवेश नहीं करती है. इससे आपके कार्य में बाधा नहीं आती और बुरी नजर भी नहीं लगती. नींबू और मिर्च को हमेशा सात और एक के क्रम में लगाया जाता है.