स्पोर्ट्स डेस्क– अभी हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। जिसमें ग्रेडिंग सिस्टम में इस बार एक नया ग्रेड A+ रखा गया है। जिसमें शामिल खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी दी जा रही है। और इसमें पूर्व कप्तान एम एस धोनी का नाम नहीं है। जिसके बाद से हर किसी के मन में बस एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर धोनी को इस टॉप कैटेगरी में क्यों शामिल नहीं किया गया है।
इन्होंने दिया था A+ ग्रेड का सुझाव
A+ ग्रेड का सुझाव पूर्व कप्तान एम एस धोनी और विराट कोहली ने ही दिया था। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने पे स्ट्रक्चर पर पहल की थी। इसके लिए कुंबले ने सबसे पहले टीम के सीनियर खिलाड़ियों से बात की थी और उसके बाद क्रिकेट की प्रशासकीय समिति के पास बात रखी थी। इतना ही नहीं कुंबले ने कोच पद छोड़ने से एक महीने पहले सीओए और बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों के पास इस प्रपोजल को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया था। जिसके बाद सीएओ ने खिलाड़ियों के वेतन बढ़ाने को लेकर कोहली, धोनी, रोहित और टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ बैठक किया था। और अंत में दिसंबर में खिलाड़ियों ने A+ ग्रेड की सिफारिश कर दी।
सीओए के अध्यक्ष विनोद राय भी एक इंटरव्यू में ये बात कह भी चुके हैं कि ये सुझाव धोनी और कोहली ने की ओर से ही आया था।
इसलिए टॉप कैटेगरी से बाहर हैं धोनी
धोनी और विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ी इस टॉप कैटेगरी को शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए रखना चाहते थे। उनका तर्क था कि इस ग्रेड में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को रखा जाए जो क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हों, टॉप-10 रैंकिंग में हों, वो ज्यादा वेतन पाने के हकदार हैं।मतलब साफ है जिन 5 खिलाड़ियों को टॉप श्रेणी में रखा गया है वो अभी क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं। वो ज्यादा सैलरी पाने के हकदार हैं। और यही वजह है कि पूर्व कप्तान एम एस धोनी A+ ग्रेड में नहीं आ सके उन्हें A ग्रेड में शामिल किया गया।
बीसीसीआई की ग्रेडिंग सिस्टम में ये है नया
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की ग्रेडिंग सिस्टम में बदलाव किया है। पहले A, B,C, तीन ग्रेड ही हुआ करते थे। लेकिन इस बार लिस्ट में चार ग्रेड शामिल किए गए हैं। जिसमें A, B,C, के अलावा A+ ग्रेड भी जोड़ा गया है।
इस ग्रेड में इतने खिलाड़ी
A+ ग्रेड में 5 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, तो वहीं A, B, C ग्रेड में 7-7 खिलाड़ियों रखा गया है।
इस ग्रेड में इतने पैसे
A+ ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलेंगे, तो वहीं A ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपए सालाना, B ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 3 करोड़ सालाना, और C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए सालाना दिए जाएंगे।
जानिए किस ग्रेड में कौन से खिलाड़ी?
A+ ग्रेड के खिलाड़ी- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
A ग्रेड के खिलाड़ी- एम एस धोनी, आर अश्विन, रवींन्द्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, मुरली विजय
B ग्रेड के खिलाड़ी- लोकेश राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, दिनेश कार्तिक
C ग्रेड के खिलाड़ी- केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, जयंत यादव