रायपुर। अगर सभी दल जीएसटी पास कर सकते हैं तो कर्जमुक्त किसान हों इसके लिए कोई कार्य योजना क्यों नहीं बनाते? देश में बढ़ रहे किसानों की आत्महत्या के मामलों को लेकर भाजपा सहित सभी दलों को कटघरे में खड़ा करते हुए यह सवाल उठाया है कट्टर हिन्दुवादी संगठन विश्व हिन्दु परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे तोगड़िया खेल महोत्सव में हिस्सा लेने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान तोगड़िया ने केन्द्र की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि किसान को उसकी फसल का लागत मूल्य से डेढ़ गुना मूल्य मिलना चाहिए. लेकिन अभी किसान जो लागत लगा रहा है वही उसे मिल रहा है. किसानों को उसकी फसल का डेढ़ गुना मूल्य देना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन भारत के किसी भी राज्य में किसान को लागत का डेढ़ गुना मूल्य नहीं मिल रहा. जिसकी वजह से किसान आत्महत्या के रास्ते पर जा रहे हैं.

तोगड़िया ने किसानों की दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों को राजनीति से ऊपर आकर सोजना होगा. देश का किसान कर्जदार हो गया है, कर्ज से लदे होने की वजह से आत्महत्या कर रहा है. पिछले सत्रह सालों में 3 लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या  कर चुके हैं. किसान कर्ज मुक्त नहीं होगा तो देश नहीं टिकेगा. सभी दल अगर जीएसटी पास कर सकते हैं तो सभी दल कर्ज मुक्त किसान हो इसके लिए कार्य योजना क्यों नहीं बनाते.

यही नहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भाजपा नेता की गौशाला में भूख से गायों की मौत पर दुख जताया उन्होंने कहा कि गायों की मौत दुख का विषय और चिंता की बात है, खाने की वजह से मौत नहीं होना चाहिए. इसके लिए समाज और सरकार को आगे आना चाहिए. ये सब घटनाएं दुखद हैं हम सब को चिंता करने की जरुरत है.