स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत अभी हुई नहीं है, लेकिन  फ्रेंचाईजी टीमों में खिलाड़ियों को लेकर नई नई खबरें आने लगी हैं,  इस कोरोनाकाल में इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में होने जा रहा है, और उसके लिए सभी टीम यूएई पहुंच चुकी हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स को छोड़कर सभी टीमों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है, चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ सपोर्ट स्टाफ और दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद इनका क्वारंटीन पीरियड बढ़ा दिया गया है।

लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आई थी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था, जिसमें सुरेश रैना ने आईपीएल छोड़ने का फैसला कर लिया था, और वो यूएई से लौट आए, लेकिन इस खबर के बाद तो जैसे हर कोई ये जानने में लग गया कि आखिर वो वजह क्या रही जो सुरेश रैना आईपीएल को छोड़कर ही वापस लौट आए, जिस आईपीएल का रैना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसे छोड़कर वो वापस क्यों आए।

इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आईं, पहले खबर आई कि उनके किसी रिश्तेदार का मर्डर को हो गया था और इसी वजह से वो भारत वापस लौट आए, सुरेश रैना के दोनों बच्चे छोटे हैं, वो इस वजह से भी भारत वापस लौट सकते हैं, ये बातें भी सामने आ रही थीं।

लेकिन उनके आईपीएल को छोड़ने की अब एक नई वजह सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के और चेन्नई सुपरकिंग्स के सूत्रों की मानें तो सुरेश रैना को यूएई में जो रूम दिया गया था वो उससे खुश नहीं थे, भारत के पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट को अपनी नाराजगी भी जताई थी, लेकिन बायो बबल सेटअप में पहले से भी सब कुछ तय हो चुका था। और रैना को अलग कमरा नहीं मिला।

खबर ये भी है कि महेंन्द्र सिंह धोनी ने खुद उनको समझाने का बहुत प्रयास किया, सूत्रों की मानें तो एम एस धोनी को होटल में सबसे बेहतरीन कमरों में से एक दी गई है, जिसमें बालकनी भी है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों के लिए वैसा कैमरा नहीं दिया गया है।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार और बडे़ खिलाडियों में से एक हैं सुरेश रैना और उनके आईपीएल छोड़ने की वजह जो भी हो, लेकिन जिस तरह के खिलाड़ी हैं उससे टीम को आईपीएल से पहले बड़ा झटका लगा है, बहरहाल अभी चेन्नई सुपरकिंग्स की फ्रेंचाईजी टीम ने रैना की जगह पर किसी भी खिलाड़ी की मांग नहीं की है। शायद चेन्नई सुपरकिंग्स को अभी भी उम्मीद है कि आईपीएल से पहले सुरेश रैना रैना टीम में वापसी कर लेंगे, अब देखना ये है कि सुरेश रैना टीम में वापसी करते हैं या नहीं।