स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम है, और अभी उसे बैक टू बैक विदेशी दौरे करने हैं जहां टेस्ट भी खेलना है, वनडे भी खेलना है और टी-20 भी, एक तरह से देखा जाए तो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट खेलने हैं, मतलब साफ है कोहली एंड कंपनी विदेशी सरजमीं पर किस तरह का खेल दिखाती है इस पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि मौजूदा टीम इंडिया जिस तरह का खेल दिखा रही है, ऐसे में उससे उम्मीदें भी बहुत है। टीम इंडिया साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी।

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
टीम इंडिया अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से करेगी, इस दौरान 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 4 मैच की टेस्ट सीरीज होगी, और फिर उसके बाद 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर एक बात और सुर्खियों में आई थी कि भारतीय टीम के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने पर जोर दे रहा था, और टीम इंडिया अबतक एक भी डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू सरजमीं पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुका है, ऐसे में बीसीसीआई पर सबकी नजर थी कि आखिर बीसीसीआई इस पर क्या फैसला करती है। और अब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट के प्रस्ताव को लेकर अपना फैसला दे दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बीसीसीआई ने दिया जवाब
ऑस्ट्रेलिया दौरे में डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बीसीसीई ने जवाब दे दिया है, जवाब क्या एक तरह से देखा जाए तो आधिकारिक तौर पर सूचित भी कर दिया है। बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आधिकारिक तौर पर ये सूचित कर दिया है कि भारत इस साल के आखिर में अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे में डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेलेगा। बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि वो लाल गेंद के परंपरागत मैचेस से नहीं हटेगा।

टीम इंडिया इसलिए नहीं खेलेगी डे-नाइट टेस्ट
टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट मैच इसलिए नहीं खेलेगी क्योंकि उसके लिए टीम को तैयार होने में अभी 18 महीने का वक्त लगेगा, क्योंकि टीम इंडिया अबतक एक भी डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेली है, दिलीप ट्रॉफी के दौरान जरूर टीम इंडिया के टेस्ट टीम के दो प्लेयर डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी एक भी डे-नाइट टेस्ट मैच अबतक नहीं खेले हैं, ऐसे में भारतीय टीम के लिए डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी करना वो भी अचानक से इतना आसान नहीं है।
कोच रवि शास्त्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम मैनेजमेंट ने प्रशासकों की समिति को बताया कि टीम को डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी करने के लिए कम से कम 18 महीने की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद ही कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को सीए के मुख्य कार्यकारी को मैसेज पहुंचाने के लिए कहा गया।
दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि 6 से 10 दिसंबर के बीच जो टेस्ट मैच खेला जाना है वो डे-नाइट टेस्ट मैच हो, लेकिन बीसीसीआई अब इसके लिए तैयार नहीं है, अमिताभ चौधरी ने अपने ईमेल में साफ लिखा है कि प्रशासकों की समिति ने मुझे ये संदेश पहुंचाने के लिए निर्देश दिया है कि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए 1 साल बाद ही खेलना शुरू कर पाएगा, मौजूदा परिस्थितियों में मुझे ये बताते हुए खेद हो रहा है कि प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला जा सकता है। सीरीज में सभी टेस्ट मैच पहले की तरह ही दिन में खेले जाएंगे।