प्रतीक चौहान. रायपुर. तिल्दा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी से कोयला चोरी करने के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम आज एक बार फिर तिल्दा रेलवे स्टेशन में ग्राउंड रिपोर्टिंग करने गई थी. इस दौरान आरपीएफ के अधिकारियों से जानकारी लेने पर ये पता चला कि अब तक आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से लगे कोयला चोरी करने वाले पूरे मोहल्ले में आरोपियों के खिलाफ सिर्फ ट्रैक पार करने की धारा के तहत कार्रवाई की है. इसके लिए रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत ही कार्रवाई की है.

वहीं इस मामले में रायपुर रेल मंडल से एएससी भी तिल्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की जानकारी तिल्दा पोस्ट के अधिकारियों से ली और वे मौके पर भी पहुंचे जहां चोरी का कोयला रखा गया था. बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम ने किया था और ट्रेन से कोयला अनलोड होने की सूचना लल्लूराम ने आईजी को दी थी, जिसके बाद उनके निर्देश पर ये पूरी कार्रवाई हुई है और अब जाकर आरपीएफ ने कोयला उतारने वाले आरोपियों के खिलाफ आरपीयूपी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

‘कोयला की कालिख’ ने कई अधिकारियों के कराएं तबादले

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से कोयले की कालिख ने कई आरपीएफ अधिकारियों के तबादले कराएं है. हालांकि अब तक इस मामले में आरपीएफ के जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों की माने तो जल्द जांच के बाद आरपीएफ के जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है.

ये था लल्लूराम डॉट कॉम का पूरा खुलासा