हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के भनपुरी की फैक्ट्री में काम करने वाली 36 वर्षीय विधवा महिला ने फैक्ट्री के ही ट्रक ड्राइवर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि ड्राइवर ने डरा धमकाकर उसके साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया है. अब डेढ़ साल बीत जाने के बाद महिला ने खमतराई थाने पहुंचकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला 11 दिसंबर 2017 का है. पीड़िता महिला भनपुरी स्थित राजा सेठ घंटी मशीन में काम किया करती थी. ट्रक ड्राइवर सलीम कुरैशी भी उसी फैक्ट्री में उसी के साथ लंबे समय से काम कर रहा था. महिला और सलीम फैक्ट्री के मजदूर कमरे के अलग-अलग कमरे में रहते थे. दोनों मूलताः बलौदाबाजार जिले के रहने वाले हैं. पीड़िता महिला के पति की मौत हो चुकी है.
महिला का आरोप है कि सलीम ने 11 दिसंबर को उसके कमरे में घुसकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और डेढ़ माह तक पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा. वह डर की वजह से किसी को इस घटना की जानकारी नहीं दी. बाद में महिला कानपुर में अपनी मां के पास चली गई. वहां जाकर अपने साथ हुई आपबीती अपने परिजनों को दी.
आज पीड़िता अपनी बहन के साथ वापस रायपुर आकर खमतराई थाने में सलीम कुरैशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 253/19 धारा 376 (2)(ध) 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.