प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा हो गया जब, अस्पताल में भारतीय सेना में पदस्थ सैनिक की पत्नी और नवजात की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद शव लेने के लिए देर शाम तक परिजन परेशान होते रहे, लेकिन भ्रष्ट सरकारी तंत्र के चलते कई घंटों तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: व्यापम आरक्षक भर्ती घोटाले में CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, 8 दोषियों को सुनाई 7-7 साल की सजा

दरअसल, मामला ग्राम देवली-छापरी का है. जहां जम्मू कश्मीर में तैनात जवान अरविंद अभय की पत्नी वंदना डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लाई गईं थीं. आज सुबह 12 बजे के बाद नवजात को जन्म पर नवजात व महिला दोनों की मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजन शव में लिए घंटो इंतजार करते रहे. इस दौरान पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर दोनों के शव लिए परिजनों को तकरीबन 5 घण्टे खड़ा रहना पड़ा. पोस्टमार्टम में देरी के चलते परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आऱोप है कि पंचनामा बनाने एवं पुलिस की लापरवाही के कारण पांच घंटे तक पीएम नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें ः मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, ऊर्जा मंत्री ने कहा- हजार चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

सैनिक के चाचा ने समय पर पंचनामा ना बनाए जाने व पोस्टमार्टम में देरी के आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई घंटों से हम यहां इंतजार कर रहे हैं. पुलिस बोल रही है डॉक्टर आएगा, डॉक्टर बोल रहा है तहसीलदार आएगा और तहसीलदार बोल रहे पोस्टमार्टम करने वाले आएंगे. ये क्या है? पेशेंट की डेथ कैसे हुई, पहले ये इसकी जानकारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मरीज बिलकुल स्वस्थ था. रात में उसको स्वस्थ भर्ती करवाया.

इसे भी पढ़ें ः MP में बिजली संकट पर उलझी सरकार, 2 मंत्रियों के विरोधी बयान पर कांग्रेस की शिवराज को नसीहत, कहा- मंत्रिमंडल संभालिए नहीं तो गिर जाएगी सरकार

इधर तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव ने बताया कि वंदना पति अरविंद एक नवविवाहित महिला है. जिनकी उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. उनका पंचनामा बनाने के लिए मुझे फ़ोन आया था, जिनका पंचनामा बनाने के लिए मैं यहां आई थी. देरी के आरोप में तहसीलदार ने बोला कि उन्हें 10 से 15 मिनट पहले ही पंचनामा बनाने के लिए फोन आया.

इसे भी पढ़ें ः MP में बिजली संकट पर उलझी सरकार, 2 मंत्रियों के विरोधी बयान पर कांग्रेस की शिवराज को नसीहत, कहा- मंत्रिमंडल संभालिए नहीं तो गिर जाएगी सरकार