प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। एमपी के देवास में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति के आंखों के सामने कार में पत्नी जिंदा जल गई। महिला को चिल्लाने का भी मौका नहीं मिला और कार के अंदर जलकर राख में तब्दील हो गई। वहीं पति भी 70 फीसदी जल गया। महिला के पोष्टमार्टम के लिए शव का राख बटोरकर पुलिस अपने साथ ले गई।

ASI की सड़क हादसे में मौतः सांची दुग्ध संघ के वाहन ने राज भवन के सामने मारी टक्कर, हादसे के समय चेकिंग अभियान में ड्यूटी कर रहे थे

वहीं गंभीर अवस्था में घायल पति का इलाज जारी है। ये दर्दनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना देवास के भौंरासा थाने अंतर्गत ग्राम महुडी के पास हुआ।

फांसी से झूल गया प्रेमी जोड़ाः युवक और नाबालिग लड़की तीन दिन से लापता थे, परिजनों से पूछताछ कर रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक सुनील पिता चन्दर सिंह अपनी पत्नी राधा के साथ भौंरासा थाना अंतर्गत ग्राम महुडी में धर्मेंद्र नायक चौकीदार (परिवार) के यहां आए थे। दोनों परिवार वालों के साथ मिलकर इंदौर लौट रहे थे। वापस लौटते समय भौंरासा थानातंर्गत ग्राम नेवरी फाटे के समीप ग्राम महुड़ी में कार में अचानक आग लग गई। देाखते ही देखते चंद सेकंड में आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया। आग के कारण दोनों कार के अंदर फंस गए।

‘मेरे पति ग्रेजुएट हैं और वही करेंगे पटवारी गिरी…’, महिला पटवारी का VIDEO वायरल

किसी तरह सुनील पिता चन्दर सिंह जलते हुए कार से निकले। वहीं उनकी पत्नी कार से नहीं निकल सकी और कार के अंदर ही जलकर खाक हो गई। कार में आग से इतनी तेज लपटें निकल रही थी कि किसी की उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही भौंरासा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुनील को एंबुलेंस से देवास जिला अस्पताल में भर्ती किया। हालत गंभीर होने के कारण युवक को इंदौर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। इधर जिला अस्पताल के डॉ. का कहना है कि सुनील करीब 70% उसका शरीर जल चुका है कंडीशन उसकी सीरियस है।

Viral Video: महिला ने ट्रैक्टर चालक को बीच सड़क पर पीटा, थप्पड़ों की कर दी बौछार, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी अपना हाथ किया साफ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus