Ahmedabad Murder: प्यार में पागल महिला ने अपने प्रेमी से शादी के चौथे दिन ही पति की हत्या (Murder) करवा दी. महिला अपने मामा के बेटे से प्यार (Love) करती थी. उसी से शादी करना चाहती थी. घर वालों ने महिला की शादी दूसरे लड़के से करवा दी. शादी से नाराज महिला अपने पति की हत्या करवा दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला गुजरात( Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) का है.

महिला का गला घोंटा फिर धारदार हथियार से धड़ अलग कर कूड़े में फेंका, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

गांधी नगर (Gandhi Nagar) में रहने वाला भाविक शादी के चार दिन जब अपने घर से पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था तो वो ससुराल नहीं पहुंचा. उसका अपहरण कर लिया गया, जिसके बाद उसके ससुर ने भाविक के पिता को कॉल करके बताया कि वह अब तक नहीं आया है. इसके बाद ससुर और परिवार भाविक को ढूंढने निकले. जब ससुराल वाले भाविक को ढूंढ रहे थे इसी दौरान उसकी रास्ते में मोपेड दिखाई दी. आसपास के लोगों ने बताया कि कार से आए तीन लोग भाविक को उठाकर ले गए. उसके ससुर ने इसकी जानकारी घरवालों को दी. इसके बाद युवक के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.

वक्फ संसोधन बिल के बाद ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधयेक भी टला, सोमवार को लोकसभा में पेश होना था बिल, मोदी सरकार ने पीछे खींचे हाथ

चूंकि शादी के चार दिन बाद ही पति का अपहरण हुआ. इसलिए पुलिस को युवक के परिजनों पर शक हुआ. पूछताछ में पुलिस को युवक की पत्नी पायल पर शक हुआ. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सारा मामला साफ हो गया. कलोल के डिप्टी एसपी पीडी मणवर ने बताया कि पुलिस ने भाविक के परिवार की शिकायत पर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला.

मौत से पहले वो आखिरी मैसेज…अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले छोटे भाई को भेजा था Message, इन तीन चीजों को करने की कही थी बात

इसके बाद उसकी पत्नी से पूछताछ कि गई तब पुलिस का संदेह बढ़ा और जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने गुनाह कबूल कर लिया. बताया कि वो अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी भाविक से करा दी. इसके बाद पायल और कल्पेश ने भाविक को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. महिला ने बताया की भाविक जब ससुराल जा रहा था उसी दौरान रास्ते में अपने पति से उसका लोकेशन मांगकर कल्पेश को दिया. कल्पेश ने अपने भाईयों के साथ लोकेशन पर पहुंचा और भाविक के मोपेड को टक्कर मार दी जिससे वो नीचे गिर गया.

…जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अख‍िलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुशनुमा पल का Video

नर्मदा नदी में फेंक दिया शव

इसके बाद कल्पेश और उसके भाईयों ने भाविक को कार में बिठाया और उसका गला घोंट कर हत्या कर दी. भाविक की लाश न मिल पाए ऐसा जगह देखकर शव को नर्मदा केनाल में फेंक दिया. पुलिस ने कल्पेश और उसके दोनों साथियों को भाविक के अपहरण और हत्या के लिए गिरफ्तार कर लिया है

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m