कोलकाता से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अब तक किसी महिला के आपने 1-2 ब्वायफ्रेंड के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि शादी के बाद पत्नी के 14 ब्वायफ्रेंड हो ?
कोलकाता में एक महिला के 14 पुरुषों के साथ अवैध संबंधों का पता चलने पर पति ने उनमें से प्रत्येक को कानूनी नोटिस भेजकर कुल 100 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है.
पति पेशे से व्यवसायी है. उनके मुताबिक इन पुरुषों के चलते उनका वैवाहिक जीवन तहस-नहस हो गया है और समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. व्यवसायी पति का दावा है कि उसने अपने कार चालक को जासूस बनाकर इसके सारे सबूत भी जुटा लिए हैं.
उन्होंने उन सभी 14 लोगों को अलग-अलग कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि इस नोटिस के मिलने के दो हफ्ते के अंदर अगर मानहानि की क्षतिपूर्ति के बाबत रुपये नहीं दिए गए तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
नोटिस में व्यवसायी ने लिखा है कि हाल में मुझे पता चला है कि आप लोगों के मेरी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध हैं और गोपनीय रूप से मेरी पत्नी के संपर्क में रहते हैं. आप सभी को मालूम है कि वह विवाहित है. आपमें से बहुत से लोग मुझे उसके पति के तौर पर भी जानते हैं.
आप लोगों के इस अवैध क्रियाकलाप से मेरा दांपत्य जीवन तहस-नहस हो गया है. मैं तकलीफ में जी रहा हूं. समाज में मेरी प्रतिष्ठा भी नष्ट हो गई है. मानहानि के तौर पर आप सबको मुझे अगले दो हफ्ते के अंदर 100 करोड़ रुपए देने होंगे. ऐसा नहीं करने पर आप लोगों के खिलाफ कानून सम्मत तरीके से कदम उठाया जाएगा.