बलौदाबाजार-भाटापारा। पलारी थाना क्षेत्र में अवैध प्रेम-संबंधों के चलते पति की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. फल विक्रेता पति द्वारा अवैध संबंध बनाने से मना करने पर पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

घर में मिली थी खून से लथपथ लाश

घटना 24 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन की है. फल विक्रेता अमृत गिरी की उसके ही घर में हत्या कर दी गई थी. इसकी सूचना 25 अक्टूबर को पुलिस को मिली. मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस अधीक्षक (SP) भावना गुप्ता ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, डीएसपी निधि नाग और साइबर सेल की टीम शामिल थी.

इंस्टाग्राम से पनपा प्रेम और बनी साजिश

मामले की जांच में सामने आया कि हत्या के समय मृतक का परिवार नाचा देखने के लिए दूसरे गांव गया हुआ था, जिससे पुलिस के लिए यह गुत्थी सुलझाना मुश्किल हो गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी (38 वर्ष) ने अपने प्रेमी टुन्ना शर्मा (25 वर्ष) के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.

हत्या की वजह:

पत्नी ने जुर्म कुबूल करते हुए हत्या की वजह बताई कि मृतक अमृत गिरी अपनी पत्नी के अवैध संबंध को लेकर शंका करता था. वह पत्नी को इस तरह के संबंध रखने से मना करता था, जो चंद्रिका को नागवार गुजरता था. इसके बाद चंद्रिका ने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने इंस्टाग्राम से बने प्रेमी टुन्ना शर्मा को चुना.

फिल्मी स्टाइल में चेन्नई से पकड़ा गया प्रेमी

पुलिस के सामने आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया.

  1. षड्यंत्र: पत्नी चंद्रिका ने प्रेमी टुन्ना शर्मा को पहले घर में छिपा दिया और फिर परिवार के साथ नाचा देखने के लिए गाँव से बाहर चली गई, ताकि किसी को शक न हो.
  2. हत्या: योजना के अनुसार, जब पति अमृत गिरी रात का खाना खाकर सो गए, तो प्रेमी टुन्ना शर्मा ने लोहे की कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
  3. गिरफ्तारी: पुलिस की टेक्निकल टीम ने जांच के दौरान चेन्नई से आरोपी टुन्ना शर्मा को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की और घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कराया.

पुलिस ने आरोपी चंद्रिका गिरी और उसके प्रेमी टुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है.

 बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में यह अपनी तरह का अकेला मामला नहीं है. इससे पहले सिमगा थाना क्षेत्र में भी पत्नी द्वारा प्रेमी से पति पर हमला करवाए जाने की घटना सामने आई थी, जो जिले में बढ़ते ऐसे अपराधों की ओर इशारा करती है.