लुधियाना के नूर वाला रोड स्थित बसंत नगर में घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने पति की ही हत्या कर दी। इसके बाद पति के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बसंत नगर इलाके में गौरव कुमार नामक व्यक्ति होजरी की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान के ऊपर ही उनका घर भी है। उनका अपनी पत्नी सोनम के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था। दोनो में अक्सर हाथापाई भी होती रहती थी। आज सुबह भी उनका झगड़ा हुआ और उसी दौरान पत्नी ने होजरी में इस्तेमाल होने वाली कटर की ब्लेड पति की ओर फेंक दी, जो कि उसकी गर्दन के पीछे जाकर लगी। घायल को अस्पताल भी नहीं पहुंचाया गया था और उसकी ज्यादा खून बहने के कारण मौत हो गई।
इस पूरी घटना में गवाह उनका 11 साल का बेटा बना, जिससे पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है। वहीं थाना जोधेवाल प्रभारी परमदीप सिंह के अनुसार पत्नी ने दूर से कटर की ब्लेड फेंकी थी, जिससे गौरव की मौत हो गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
- बड़ा हादसा: आग में जलकर 12 कुत्ते की मौत, डॉग लवर का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई
- ‘उद्धव ठाकरे ‘विश्वासघाती’, ‘बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया…’, अमित शाह का शिवसेना-यूबीटी चीफ पर तीखा हमला
- ओडिशा : आज से जनता के लिए खुलेगा “राजभवन उद्यान”
- मकर संक्रांति पर महादेवघाट में भव्य खारुन गंगा महाआरती और भजन संध्या का होगा आयोजन
- ‘महाकुंभ में शामिल होंगे बिहार के लाखों श्रद्धालु’, दिलीप जायसवाल ने कहा- आज से नए दिन की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बोला हमला