निशा मसीह,रायगढ़. शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करना आम बात है कई बार शराबी पति द्वारा शराब के नशें में पत्नी की हत्या तक की कई वारदातें सामने आ चुकी है. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था. इस बार एक पत्नी ने अपने शराब पति से तंग आकर उसे ही मौत के घाट उतार दिया. यह पत्नी शराबी पति से इतनी प्रताड़ित हो चुकी थी कि उसने कुल्हाड़ी से अपने पति पर तब तक वार किया जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई.
मामला जूटमिल क्षेत्र के कांशीराम चौक का है, जहां की रहने वाली सावित्री अपने पति छत्रपाल के रोजाना शराब पीकर घर आने के बाद गाली गलौज व बेतहाशा मारपीट से परेशान रहती थी. बीती रात छत्रपाल एक बार फिर शराब के नशे में घर पहुंचा और आते ही उसने अपनी पत्नी सावित्री को लात घुसे से पीटना शुरू कर दिया. लेकिन इस बार मारपीट के दौरान पत्नी ने भी अपना आपा खो दिया. इसी बीच उसके हाथ एक कुल्हाड़ी लग गई और उसे फिर उसने आव देखा ना ताव एक के बाद एक पति की पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार कर दिये. जिससे छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई.
मोहल्लेवालों को घटना की जानकारी सुबह होने पर लगी. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को किरोड़ीमल शासकीय मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की मानें तो मृतक की पत्नी सावित्री ने पति की हत्या किये जाने की बात कबूल कर ली है. अपराध कबूलने के बाद पुलिस ने सवित्री को गिरफ्तार कर लिया है.
सावित्री ने बताया कि उसका पति छत्रपाल रोज रोज शराब पीकर आता था. उसके साथ मारपीट किया करता था. बार बार मना करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. जिसके चलते उसे पति की हत्या करनी पड़ी. सावित्री ने कहा कि इस कदम के बाद उठाने के बाद उसके दोनों बच्चे अब अनाथ हो गए हैं. जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी उसने अपने रिश्तेदारों पर छोड़ दी है.
वही पुलिस इस मामले में सावित्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.