स्पोर्ट्स डेस्क. बॉल टेंपरिंग कांड ने क्रिकेट को शर्मसार किया, तो क्रिकेट के तीन बड़े खिलाड़ियों को कड़ी सजा भी दी गई. जिसमें स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर को 1-1 साल के लिए बैन किया गया, तो वहीं बैनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया. बॉल टेंपरिंग कांड में सजा मिलने के बाद स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर दोनों ने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, इस दौरान अपने आंसुओं को को भी नहीं रोक सके, वार्नर ने तो यहां तक कह दिया कि अब वो शायद ही दोबारा ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम से खेल पाएंगे लेकिन अब जांच और सजा मिलने के बाद बॉल टेंपरिंग कांड में वार्नर की पत्नी का बयान आया है. जिसके बाद एक बार फिर से बॉल टेंपरिंग कांड सुर्खियों में आ गया है.

वार्नर की पत्नी ने कहा

डेविड वार्नर की पत्नी कैंडीस वार्नर ने कहा कि इस घटना के पीछे की सबसे बड़ी वजह वो खुद को मानती हैं. कैंडीस ने बयान देते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका में जो मुझ पर निजी हमले हुए, उसी से भड़ककर वार्नर ने ये बड़ा कदम उठाया.

दूसरे टेस्ट के दौरान कैंडीस का उड़ाया था मजाक

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी फैंस ने कैंडिस वॉर्नर का मजाक उड़ाया था. इन तीन फैंस ने कैंडीस की खिल्ली उड़ाने के लिए रग्बी खिलाड़ी सोनी बिल विलियम्स के मुखौटे पहने हुए थे. इनके साथ क्रिकेट साउथ अफ्रीका के दो वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. दरअसल वार्नर से मुलाकात के पहले 2007 में कैंडीस का पुरुषों के साथ बाथरूम में सोनी बिल विलियम्स के साथ फोटो वायरल हुआ था. कैंडीस वार्नर ने दावा किया है कि वो तीनों दर्शक उन्हें चिढ़ा रहे थे, घूर रहे थे, गाना गा रहे थे और मुझे ये सब वहां बैठककर सहना पड़ रहा था. कैंडीस वार्नर ने आगे कहा कि वो अपने पति के व्यवहार के लिए कोई बहाना नहीं बना रही हैं लेकिन उन्होंने साथ में ये भी जोड़ा कि जितना संभव हो सके, वार्नर मेरा और मेरे बच्चों का बचाव कर रहे थे.

सारा विवाद मेरी वजह से-कैंडीस वार्नर

कैंडीस वार्नर ने अपने बयान में साफ कहा कि अब मुझे ये कहना होगा कि ये सारा विवाद उनकी वजह से हुआ है और जो कुछ भी वार्नर ने किया वो वहां उनके हुए अपमान के चलते किया. कैंडीस वार्नर ने खुलासा करते कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि ये सारी गलती मेरी है और ये बात अब मुझे कचोट रही है. गेंद से छेड़खानी से पहले टेस्ट सरीज के दौरान दोनों ही टीम के रिश्ते अच्छे नहीं थे.

टेस्ट सीरीज के दौरान वार्नर का हुआ था विवाद

साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे इस टेस्ट सीरीज में वार्नर का विवाद भी हुआ था. जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वार्नर और क्विंटन डिकॉक के बीच कुछ कहासुनी चल रही थी. झगड़े के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा था कि साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर ने उनकी पत्नी के लिए अपशब्द कहे थे. पत्नी के इस अपमान को वार्नर दिल पे ले बैठे और उन्होंने इसी अपमान का बदला लेने के लिए बॉल टेंपरिंग का तरीका चुना.

बहरहाल इसके पीछे की सच्चाई जो भी हो, बॉल टेंपरिंग कांड के बाद जो भूचाल आया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तुरंत आनन-फानन में जांच की और अपने तीन खिलाड़ियों को कड़ी सजा भी सुना दी. अब वार्नर का मकसद इसके पीछे जो भी रहा हो, फिलहाल वर्तमान में सच्चाई यही है कि अब वार्नर पर 12 महीने के लिए बैन लग चुका है और अब वो कभी ऑस्ट्रेलियन टीम की कप्तानी भी नहीं कर सकेंगे, क्योंकि वार्नर को ही इस बॉल टेंपरिंग कांड का असली मास्टर माइंड माना जा रहा है.