Ravichandran Ashwin Future Plans: रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह अभी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. संन्यास के बाद उनकी कोचिंग और मेंटरशिप की संभावनाएं प्रबल हैं. पत्नी प्रीति का मानना है कि अश्विन अब धीमी और सुकून भरी जिंदगी का लुत्फ उठाएंगे और अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे. साथ ही वह युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देने और उनके करियर को संवारने का काम भी कर सकते हैं.

Ravichandran Ashwin Future Plans: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. 18 दिसंबर को उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. इस फैसले से हर कोई हैरान है, क्योंकि माना जा रहा है कि अश्विन WTC फाइनल तक खेल सकते थे. संन्यास के बाद अब आर अश्विन क्या करेंगे? इसे लेकर उनकी पत्नी प्रीति ने खुलासा कर दिया है.

दरअसल, गाबा टेस्ट ड्ऱॉ होने के बाद जब अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उन्होंने कहा था कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर जा रहे हैं, लेकिन क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. आईपीएल 2025 में भी दिखेंगे. जब उनकी पत्नी प्रीति से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि
 अब आपको घर में पति को ज्यादा देखने को समय मिलेगा? इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया.

पत्नी प्रीति ने क्या कहा?

आर अश्विन की पत्नी प्रीति ने सवाल के जवाब में कहा ‘अश्विन उस तरह के इंसान हैं जो लगातार कुछ करना चाहते हैं. वह 8 साल की उम्र से लगातार कुछ न कुछ कर रहे हैं. एक दिन पहले हम बात कर रहे थे और अश्विन कह रहे थे कि मैं क्या करूंगा, तो मैंने कहा टीवी पर बैठकर आप मैच देखोगे, मैं परेशान करूंगी.’प्रीति ने शिकायती लहजे में आगे कहा ‘आपने काफी कुछ बलिदान दिया है. माता-पिता को समय नहीं दिया, बच्चों को नहीं दिया.

अश्विन बोले ये मुझे मैसेज दिया जा रहा है (Ravichandran Ashwin Future Plans)

प्रीती ने आगे बताया कि आर अश्विन को कोचिंग और मेंटरशिप करना पसंद है.  वह काफी सारे बच्चों के साथ काम करते हैं. कुछ लीग टीमें हैं, जिनके साथ वह काम करना चाहेंगे. इस धीमी सी जिंदगी का लुत्फ लो, वह कुछ दिनों में सैटल हो जाएंगे.’ ये सब सुनकर अश्विन ने मजाक में कहा ‘ये इंटरव्यू की तरह नहीं लग रहा है, ये ऐसा लग रहा है कि मुझे मैसेज दिया जा रहा है.’

कैसा रहा आर अश्विन का क्रिकेट करियर?

अश्विन भारतीय क्रिकेट के मजबूत स्तंभ रहे हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में गिना जाता है. वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. अश्विन ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी आईपीएल टीमों के लिए खेला है.
उन्होंने 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा बनकर अहम भूमिका निभाई थी. वनडे के 116 मैचों में उन्होंने 156 शिकार किए हैं.

  1. टेस्ट क्रिकेट
    मैच: 106
    विकेट: 537
    बल्लेबाजी रिकॉर्ड= 6 शतक और 14 अर्धशतक
  2. वनडे क्रिकेट
    मैच: 116
    विकेट: 156