बिलासपुर. काम से थककर आये पति को पत्नी ने कहा- तुम मेरी सेक्स पूरा नहीं कर पाते हो, जाओ अपने किसी मर्दाना साथी को लेकर आओ. इससे पैसे भी मिल जाएंगे और मेरी सेक्स की भूख भी मिट जाएगी. पत्नी के यह कहते ही बौखलाए पति ने पत्नी की हत्या कर दी. आपको बता दें कि मामला तोरवा थाना क्षेत्र के महमद गांव की है. हत्या के आरोपी पति संजय रजक माली का काम करता है. रोज की तरह संजय बीती रात कामकाज से थके-हारे घर लौटा.
घर आते ही पत्नी ने सेक्स का दबाव बनाया. पत्नी की कामेच्छा उद्दीप्त होते ही पति पर टूट पड़ी. इसके बावजूद जब पति ने सेक्स में पत्नी को सेक्स में संतुष्टि नहीं दे पाया. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच मामला झगड़ा में तब्दील हो गया. गुस्साए पति ने डम्बल से मारकर अपनी पत्नी श्रुति का सर फोड़ दिया. पत्नी ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही फिर मामला और बिगड़ गया. आरोपी पति संजय रजक ने पत्नी श्रुति का गला दबाकर हत्या कर दिया.
हत्या के बाद आरोपी ने शव को दफना दिया. क्राइम ब्रांच प्रभारी सलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपी के निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि आरोपी संजय रजक का एक चार साल का बेटा भी है. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है. आरोपी ने जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपी ने जो बातें पुलिस को बताई है, ये काफी चौंका देने वाला है.