रामेश्वर मरकाम, धमतरी। धमतरी में पति-पत्नी के बीच विवाद ने आज भीषण रूप ले लिया. विवाद के बाद तैश में आई पत्नी ने खुद के ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली. वहीं पत्नी को आग में झुलसता देख पति ने उसे बचाने की कोशिश की, जिसमें वो भी झुलस गया.
इस घटना के बाद पति-पत्नी को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि डिपोपारा की रहने वाली मृतका गायत्री साहू की शादी साल 2014 में शहर के आधारी नवागांव में रहने वाले जीवन साहू के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा. इसी बीच 6 माह पहले पारिवारिक विवाद के चलते दोनों परिवार से अलग होकर बच्चे के साथ मायके में रहने लगे थे. वहीं घटना के एक दिन पूर्व पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और तैश में आकर पत्नी ने अपने आपको आग के हवाले कर दिया. इस हादसे में पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पति का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.