भोपाल. यूं तो सोशल मीडिया संवाद स्थापित करना का बेहतर माध्यम है. लेकिन जब यही सोशल मीडिया किसी महिला की इज्जत ही उछाल दे. तो सवाल उठना लाजमी है. ऐसा ही मामला आया मध्यप्रदेश से जहां एक पति को अपनी पत्नी के वाट्सएप्प चलाने से ऐतराज था. उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश भी की पर पत्नी नहीं मानी और हमेशा वाट्सएप्प पर चैट करती थी. पति को इस बात से शक होने लगा कि कहीं उसकी पत्नी का अफेयर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ तो नहीं है. फिर क्या था पती के इसी शक ने वो कर दिया जिसकी कल्पना कोई पति कभी सपने में भी नहीं कर सकता.
इंस्टाग्राम में पोस्ट करता था वीडियो और तस्वीरें
दरअसल पूरा मामला इंदौर और भोपाल का है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की ही आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दीं. बताया जाता है कि पति का नाम अनिकेत सिंह है और इंदौर के मनोरमा इलाके में रहता है. अनिकेत की शादी भोपाल कि एक 24 वर्षीया युवती से हुई थी. दोनों साथ में ही रहते थे. लेकिन पति को अपनी पत्नी के वाट्सएप्प चलाने से ऐतराज हुआ और दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया. और पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके भोपाल चले गई. इसके बाद अनिकेत ने अपनी ही पत्नी को बदनाम करने के लिए एक फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दीं.
इस बात की जानकारी जैसे ही उसकी पत्नी को लगी. उसने ही इसकी शिकायत फौरन ही भोपाल साइबर सेल में की. पत्नी ने बताया कि कोई इट्स मी रन विजय के नाम से मेरी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर रहा है. जिस पर साईबर सेल ने तत्काल एक्शन लिया और पड़ताल शुरू की. यहां पुलिस को यह जानकारी मिली की यह आईडी इंदौर के ही अनिकेत सिंह ने बनाई है. जिसके बाद साईबेर सेल ने अनिकेत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. हालांकि पुलिस को आरोपी को पकड़ने के बाद ही यह जानकारी हाथ लगी की ये अनिकेत और कोई नहीं बल्कि फरियादी महिला का पति है. बहरहाल पुलिस आरोपी अनिकेत से आगे की पूछताछ कर रही है.