राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जंगली जानवरों की आमद की खबर के बाद वन विभाग सचेत हो गया है। जंगली जानवरों को रोकने के लिए सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। आबादी वाले इलाकों में बाघ-तेंदुए के लगातार मूवमेंट के बाद वन विभाग ने यह फैसला लिया है।

Read More :बड़ा खुलासाः इंदौर के 52 गांव और 11 शहरी वार्डों में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या हुई आधी, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर के विधानसभा में लड़कियों की संख्या में आई भारी कमी 

जानकारी के अनुसार स्थायी निगरानी के लिए कलियासोत इलाके में ई-सर्विलांस कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है। ई-सर्विलांस टॉवर पर लगेंगे कैमरे। कैमरे चारों तरह 12 किमी दूर तक नजर रखेंगे। कैमरे के सामने से बाघ-तेंदुआ गुजरा तो वन विभाग के अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। ऐसे में टीम बाघ-तेंदुए को आबादी वाले इलाकों में आने से रोक सकेगी। इस पर करीब 60 लाख रुपए खर्च आएगा।

Read More :BIG NEWS: बीजेपी विधायक नारायण पटेल पर जानलेवा हमला, कार को ओवर टेक कर दो बार टक्कर मारकर भागे आरोपी, घटना में इस्तेमाल कार भूईफल के जंगल से बरामद

बता दें कि भोपाल में कलियासोत इलाके से बाघ-तेंदुए की ामद हो चुकी है। वहीं भोज विश्वविद्यालय के आसपास 15 दिन से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। इससे पहले कोलार के स्वर्ण जयंती पार्क में तेंदुए के पगमार्क मिले थे। बैरागढ़ चीचली की पहाड़ी, कान्हाकुंज की पहाड़ी, चंदनपुरा, वाल्मी, भदभदा और परवलिया इलाके में बाघ-तेंदुआ आ चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus