इमरान खान, खंडवा। खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से भाजपा विधायक नारायण पटेल (BJP MLA Narayan Patel) पर जानलेवा हमला हुआ है। कार सवार अज्ञात बदमाशों ने विधायक की कार को ओवर टेक किया और इसके बाद करीब दो बार कार को टक्कर मारकर हादसे का शिकार करने की कोशिश की। नाकाम होने पर फरार हो गए। मामले की शिकायत विधायक नारायण पटेल ने पुनासा थाने में दर्ज कराई है। वहीं बदमाशों द्वारा इस्तेमाल कार ग्राम भूईफल के जंगल में लावारिस हालत में पुलिस को मिली है। मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ धारा धारा 307 हत्या का प्रयास के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी पुनासा के ही रहने वाले बताएं जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: एमपी में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल 

दरअसल मांधाता विधायक नारायण पटेल ओंकारेश्वर से मूंदी आ रहे थे। इस बीच एक कार उनका पिछा करने लगी। गुर्जरखेड़ी और मोहना के बीच उनकी कार को तेज रफ्तार कार ने ओवर टेक किया। पांच से छह बार ओवर टेक करने के बाद बदमाशें ने विधायक की कार को कट माराते हुए पिछे से ठोक दिया। यह देख सुझबूझ दिखाते हुए विधायक के ड्रायवर ने कार को सुरक्षित जगह जाकर रोका। इस बीच कार को कट मारने वाले बदमाश अपनी कार सहित फरार हो गए। इस बीच विधायक ने अपने उपर हुए हमले की सूचना मौके से ही पुलिस को दी। विधायक पर हुए हमले की जानकारी लगने पर नर्मदानगर थाना, मूंदी थाना और पुनासा चौकी पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में लग गई।

 बदमाशों द्वारा इस्तेमाल कार ग्राम भूईफल के जंगल में लावारिस हालत में पुलिस को मिली
बदमाशों द्वारा इस्तेमाल कार ग्राम भूईफल के जंगल में लावारिस हालत में पुलिस को मिली

इसे भी पढ़ेः एमपी के किसानों के लिए बड़ी खबरः ओला प्रभावित किसानों को कल मिलेगा मुआवजा, सीएम शिवराज 25 जिलों के करीब 1 लाख 70 हजार अन्नदाता को बांटेंगे 275 करोड़ रुपए 

आरोपियों को जल्द पकड़ लेंगे 
पुनासा एसडीओपी राकेश पेंड्रो ने बताया विधायक की कार को कट मारकर जो लोग फरार हुए थे उनकी गाड़ी ग्राम भुईफल के जंगल में लावारिस हालत में मिली है। विधायक की कार कट मारने वाले पुनास क्षेत्र के ही है। विधायक ने कुछ लोगो के नाम बताए हैं, विधायक जी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ेः PM Modi 19 फरवरी को इंदौर में बने गोवर्धन बायो सीएनजी प्लांट का करेंगे लोकार्पण, भोपाल-इंदौर और देवास के स्वच्छता उद्यमियों से करेंगे बात 

ओंकारेश्वर में कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे विधायक 
विधायक नारायण पटेल ने कहा आज खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ( Khandwa MP Dnyaneshwar Patil) के साथ ओंकारेश्वर (Omkareshwar)  में मेरा संयुक्त कार्यक्रम था। इसके बाद में ओंकारेश्वर मूंदी के लिए लौट रहा था। रास्ते में एक कार बार-बार आवश्यक करने की कोशिश कर रही थी फिर अचानक उसने टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन मेरे ड्राइवर ने गाड़ी को एक गांव के अंदर डाल कर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। आरोपी भाग गए मैंने द्वारा पुनासा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus