जालंधर। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बाघापुराना में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र के लोगों से आप उम्मीदवार करमजीत अनमोल को अपना संसद प्रतिनिधि चुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि करमजीत और मैं दोनों ईमानदार और मेहनती लोग हैं. हम सामान्य पृष्ठभूमि से आए और मनोरंजन के क्षेत्र में पहचान बनाई. अब मेरा एकमात्र लक्ष्य लोगों की सेवा करना है. करमजीत को संसद में अपनी आवाज बनने का मौका दें. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. मान ने कहा कि जिस दिन केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन भ्रष्टाचान बंद हो जाएगा.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने सुखबीर बादल और अकाली दल पर तीखा हमला बोला. मान ने कहा कि उन्होंने धर्म का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए किया. उन्होंने इसे ढाल के तौर पर हमेशा इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि बादल जो बोए वही काट रहे हैं. उनकी वर्तमान स्थिति उनके बुरे कर्मों का परिणाम है. अब वे ‘परिवार बचाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं.

CM मान ने कहा कि अभी उनकी लड़ाई केंद्र से, तानाशाह भाजपा से, राज्यपाल आदि से है. इसलिए उन्हें और अधिक ताकत की जरूरत है. हमें और अधिक ताकत और साहस देने के लिए पंजाब की सभी 13 सीटें दें. मान ने कहा कि अकाली दल को वोट देने का मतलब बेअदबी के लिए जिम्मेदार लोगों को वोट देना है. वहीं पंजाब में कांग्रेस नाउम्मीद है. वो आपस में ही लड़ते रहते हैं, उनके पास आम लोगों की समस्याओं के लिए समय नहीं है.

भगवंत मान ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव के समय उन्होंने सिलेंडर के दाम 100 रुपए सस्ते कर दिए, जबकि उन्होंने ही पहले दाम 1,000 रुपए प्रति सिलेंडर तक पहुंचा दिया था. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार ने लीकेज रोकी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई. उन्होंने कहा कि जिस दिन केंद्र में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन भ्रष्टाचान बंद हो जाएगा.