महासमुंद। जिले के पिथौरा गिरना के जंगल में 17 हाथियों का दल पिछले 2 दिनों से उत्पात मचा रहा है. ये हाथी छिंदौली और गिरना के जंगल में डटे हुए हैं. इन दो दिनों में हाथियों ने करीब 15 एकड़ की फसल को बर्बाद कर दिया है. बंदोरा में हाथियों का दल फसल को बर्बाद करते हुए हाई स्कूल पहुंचे जहां हाथियों ने स्कूल के बाउंड्रीवाल को भी धरासाही कर दिया.
हाथियों के दल में शावक हाथी भी शामिल है, जिसकी सुरक्षा को लेकर मादा और नर हाथी ख़तरा महसूस करते ही आक्रामक हो जाते हैं. आपको बता दें कि गिरना के जंगल से हाथियों को ओड़िशा की ओर खदेड़ने के लिए जशपुर से प्रशिक्षित सदस्यों की टीम भी बुलाई गई है, लेकिन वन विभाग के ये हथकंडे भी काम नहीं आ रहे हैं. उल्टा टीम पर ही हाथी हमला कर दे रहे हैं.