गरियाबंद. एक बार फिर गरियाबंद में जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिला है. इन जंगली सुअरों ने एक अधेड़ पर हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. इस हमले में अधेड के पेट, जांघ और चेहरे पर गहरी चोटें आई है. अधेड़ पर जंगली सुअरों ने तब हमला किया जब वह तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गया हुआ था. वहीं घटना के बाद अधेड़ को को इलाज के लिए देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतायी है. वही घटना क बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
मामला देवभोग रेंज के छैला जंगल का है. टीचंद अपनी पत्नी जानो के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था, जहां जंगली सुअरों ने उस पर हमला बोल दिया. हांलाकि उसकी पत्नि सुअरों को भगाने में कामयाब रही. लेकिन तब तक जंगली सुअर टीचंद को बुरी तरह जख्मी कर चुका था. फिलहाल टीचंद का देवभोग अस्पताल में इलाज जारी है.
वही वन विभाग के अधिकारी महादेव कन्नौजे ने भी टीचंद को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए वन विभाग ने ग्रामीणों को तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए एक साथ जाने की सलाह दी है.