नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर चल रही उच्च स्तरीय बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबीचीफ, रॉ चीफ सहित गृह मंत्रालय के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। लगभग सवा घंटे तक चली इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए पांच बिन्दुओं पर फैसले लिए गए।

  1. बैठक में निर्णय लिया गया कि आतंकियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर उनका खात्मा किया जाएगा।
  2. अनरजिस्टर्ड गाड़ियों और तीर्थयात्रा करने से पहले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जाए, दर्शन कर लौटने वाले तीर्थयात्रियों पर भी नजर रखी जाएगी।
  3. गृहमंत्रालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में फैसला लिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए ड्रोन से अमरनाथ यात्रियों की बसों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही CRPF  डीजी आर आर भटनागर कश्मीर में जाकर बालटाल और पहलगाम के रूट की सुरक्षा को और पुख्ता करके ग्राउंड रिपोर्ट गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सौंपेंगे।
  4. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को भी जम्मू कश्मीर जाने के लिए कहा है।  दोपहर तीन बजे गृह राज्य मंत्री दिल्ली से कश्मीर के लिए रवाना होंगे।  राजनाथ वहां जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, राज्यपाल एन एन वोहरा और सुरक्षा बलों के साथ बैठक करेंगे।
  5. रियल टाइम Actionable Intelligence input को और मजबूत करने को लेकर गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही आतंकियों के मुवमेंट की रियल टाइम जानकरी शेयर करने को लेकर भी इस बैठक में बात हुई है।