शब्बीर अहमद, भोपाल। राज्यसभा चुनाव के नाम के ऐलान से पहले कमलनाथ के आवास में दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। प्रदेश के सभी बड़े नेता उनके आवास पहुंचेंगे। रात 8 बजे पूर्व सीएम के भोपाल स्थित आवास में मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता डिनर करने पहुंचेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सुरेश पचौरी डिनर में पहुंचेंगे। विधायकों के अलावा कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी डिनर में बुलाया गया है।
आज हो सकता है राज्यसभा प्रत्याशी का ऐलान
दरअसल राज्यसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेताओं का लगातार दल-बदल जारी है। पार्टी में मची भगदड़ और राज्यसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को एकजुट करने में कमलनाथ जुटे हैं। बताया जा रहा है कि डिनर पार्टी के साथ-साथ नेताओं को एक साथ रहकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए उनमें जोश भरेंगे। बता दें कि AICC आज राज्यसभा के नामों का ऐलान कर सकता है।
भाभी के साथ देवर और ससुर करते थे ये काम, सास भी देती थी साथ, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
15 फरवरी नॉमिनेशन का आखिरी दिन
15 फरवरी को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। एक सीट के लिए कांग्रेस के कई नेताओं के नाम दौड़ में शामिल है। बता दें कि मध्यप्रदेश से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने को लेकर एमपी कांग्रेस पहले ही पत्र लिख कर आग्रह चुकी है। वहीं कमलनाथ ने भी राज्यसभा चुनाव न लड़ने का फैसला कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक