शब्बीर अहमद,भोपाल/संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा (BJP MLA Umakant Sharma) की जान को खतरा और सुरक्षा देने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि 6 महीने बाद कांग्रेस सरकार बनेगी तो उमाकांत शर्मा को सुरक्षा देंगे. पूर्व विधायक भी रहेंगे तब भी उमाकांत शर्मा को सुरक्षा देंगे. बीजेपी सरकार में भाजपा विधायक सेफ नहीं तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी.

दरअसल आज पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह विदिशा जिले की लटेरी के ग्राम दानवास पहुंचे, जहां बीजेपी सरकार पर उन्होंने निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनकी कठपुतलो ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. जनता ने भरोसा कर जो वोट कांग्रेस को दिए थे. कांग्रेस के वोट को सिंधिया और उनके कठपुतली ने खरीद लिए. वर्तमान सरकार में किसान परेशान है. अधिकारी कर्मचारी परेशान है और आमजन परेशान हैं.

बीजेपी विधायक उमाकांत को माफिया से जान का खतरा: अरुण यादव बोले- CM-HM को बस मुंह चलाना आता है, पीसी शर्मा ने कहा- मप्र में कानून व्यवस्था नहीं बची

सिरोंज के विधायक उमाकांत शर्मा के मामले में बोलते हुए कहा कि उमाकांत शर्मा सिरोंज विधायक हैं और प्रदेश में भी उनकी ही सरकार है, फिर भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरक्षित नहीं है. अपनी जान को खतरा बता रहे हैं. जब प्रदेश सरकार अपने विधायक को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती तो आमजन की क्या सुरक्षा करेगी. सभी मंत्री अधिकारी उनके हैं, फिर भी उनकी जान को खतरा है. यदि प्रदेश में हमारी सरकार होती तो हम अपने विधायक ही नहीं पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों को भी संरक्षण प्रदान करेंगे.

सिरोंज बीजेपी MLA ने बताया जान को खतरा: कहा- राजनीतिक विरोधी और कुछ बिल्डर मुझे खत्म करना चाहते हैं, शासन पर सुरक्षा नहीं देने का लगाया आरोप